Sunday, October 27, 2013

जैविक नियंत्रण - मानव कल्याणकारी फफूंद

जैविक नियंत्रण  किशानो के लिए मानव कल्याणकारी फफूंद की जानकारी डॉ प्रकाश कुमार गुप्ता के द्वारा
बहुत ही रोचक तरीके से कहानियो के साथ सहज तरीके से बता रहे है।






१ ) मेटारैजियम (Metarijium ) - उदय,सफेदी जमीन के अन्दर के कीड़ो के लिए ( १ किलो पाउडर ५० किलो गोबर में मिलकर  एक एकर में मिला दे )
२ ) बवेरिया - ( Baveriya ) जमीन के ऊपर के कीड़ो के लिए (१ किलो पाउडर को ५ ० ० लीटर पानी में मिला ले और इस्तमाल करे )
३ ) अन्तमोक्स्तोरा - (Antamoxtora ) ठिधदा अधि के लिए । (इस का छिडकाव करे )
४) वेर्तिसिलियम लेतानी - (Verticilium lekani ) मोईला बग  अधि के लिए।( १ किलो को ५ ० ० लीटर पानी में मिलकर इस्तेमाल करे )
५ ) ट्रिकोडर्मा  (Tricoderma ) जड़ गलन रोग के लिए (१०० किलो गोबर की खाद में २. ५ किलो ट्रिकोडर्मा मिलाकर इस्तेमाल करे
६ ) बेसिलोमैसिलिस लिनोमिसिस (besilomisis linomisis ) जड़ो में गाठ हो तो इस का इस्तेमाल करे ( १ किलो
को एकर में इस्तेमाल करे )

 अच्छी जानकारी के लिए ऑडियो अवश्य सुने और अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञानं केंद्र या रेडियो मधुबन से संपर्क कर सकते है। …

No comments:

Post a Comment