Tuesday, October 22, 2013

‘कैरियर’ - कॉल सेंटर

सही रास्ता चुनें हम तभी कुछ हासिल करते हैं, जब एक टारगेट बनाकर उसी ओर चलते रहते हैं। ऐसा करने से हमें सक्सेस मिलती है, लोग हमारी तारीफ करते हैं। हमारी कामयाबी का गुणगान भी करते हैं। आज जब कैरियर की दुनिया में एक नहीं, अनेकानेक संभावनाएं सामने हैं, तब भी अधिकांश छात्रों के माता-पिता उनके भविष्य को सजाने-संवारने का एकमात्र रास्ता उच्च शिक्षा ही मानते हैं तथा उसका केन्द्र कालेज या विश्वविद्यालय को। अपने बच्चो के भोजन, कपडे़ अथवा घूमने-फिरने के शौक पर भले ही वे किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते हों, कैरियर के चुनाव में किसी भी तरह की स्वतंत्रता देना उन्हें नागवार गुजरने लगता है या वे फिर इसे उचित भी नहीं समझते।  ऐसे समय में आपकी सहायता  के लिए ये इंटरव्यू
आपके काम आ सकता है। कॉल सेंटर पर किस तरह के जॉब मिलते है उसे कैसे प्राप्त कर सकते है ये जानने
के लिए  सुने पूरा ऑडियो। … बेस्ट ऑफ़ लक।

No comments:

Post a Comment