भारत की आजादी 15 अगस्त 1947
के बाद कई बार संशोधन करने के पश्चात भारतीय संविधान को अंतिम रूप दिया
गया जो 3 वर्ष बाद यानी 26 जनवरी 1950 को आधिकारिक रूप से अपनाया गया। तब
से 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं। इस बार हम 61वाँ गणतंत्र
दिवस मनाएँगे।
अब हमे देखना है कि कितनी मेहनत और बलिदानों के बाद मिली ये गणतंत्र को सफल बनाने के लिए हम खुद से क्या कर सकते है
हर एक भारतीय नागरिक को अपने अंदर से ये सवाल करना होगा कि में क्या कर सकता हूँ इस गणतंत्र को सफल बनाने के लिए
और में सोचता हूँ कि हमें बस एक कार्य करना है वो है नैतिक मूल्य जिन्हे हम किताबी बाते कह कर कार्य में अपने जीवन में नहीं उतारते बस उन मूल्यो को जीवन में लाना होगा जैसे कि सच्चाई सफाई ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे तो अपने आप ये दिन हमारा
सफल हो जायेगा। … गणतंत्र
दिवस कि जय हो , गणतंत्र
दिवस कि जय हो, गणतंत्र
दिवस कि जय हो। …
No comments:
Post a Comment