" हिम्मतवान बनो "
एक बार एक गरीब व्यक्ति की पत्नी चर्च गई और वहाँ पादरी से निवेदन किया कि - मेरे पति को एक लाख डॉलर की लॉटरी मिल गई है। जब वह सुनेगा तो कहीं ख़ुशी के मारे पागल न हो जाये , उसका हार्ट फ़ेल न हो जाये। अंतः आप कुछ करे। यह सुनकर पादरी ने कहा चिन्ता नहीं करो, सब ठीक हो जायेगा। मै तुम्हारे साथ चलता हूँ। घर जाकर पादरी ने उसके पति से कहा - मान लो कि यदि तुम्हे दस हज़ार डॉलर की लॉटरी मिल जाये तो तुम क्या करोगे ? अब पादरी ने सोचा था कि थोडा-थोडा करके बतायेंगे। उस व्यक्ति ने कहा - क्यू पहेलियाँ बुझा रहे हो ! मैंने तो कभी दस हजार देखा ही नहीं है ! फिर भी उस में दो हज़ार तुम्हे दे दूँगा। फिर पादरी ने कहा कि - यदि पच्चीस हज़ार। .... यदि सत्तर हज़ार। ……
आगे बढ़ते बढ़ते। पादरी ने जब कहा अगर आपको एक लाख डॉलर कि लॉटरी लग गई तो। .... उस व्यक्ति ने कहा। . बस - बस , मै गारन्टी करता हूँ कि एक लाख कि डॉलर कि लॉटरी लग जाये तो मै उस का आधा आपको दे दूँगा। यह सुनते ही ख़ुशी के मारे पादरी का हार्ट फ़ेल हो गया। क्यू कि वह साधारण चर्च का पादरी था जिसने कभी इतने डॉलर नहीं देखे थे।
सीख - हम सब को हिम्मतवान बनना है हर बात में चाहे वो पैसे कि हो या कार्य कुशलता कि बात हो या परिवार को संगठित रखने कि बात हो……
आगे बढ़ते बढ़ते। पादरी ने जब कहा अगर आपको एक लाख डॉलर कि लॉटरी लग गई तो। .... उस व्यक्ति ने कहा। . बस - बस , मै गारन्टी करता हूँ कि एक लाख कि डॉलर कि लॉटरी लग जाये तो मै उस का आधा आपको दे दूँगा। यह सुनते ही ख़ुशी के मारे पादरी का हार्ट फ़ेल हो गया। क्यू कि वह साधारण चर्च का पादरी था जिसने कभी इतने डॉलर नहीं देखे थे।
सीख - हम सब को हिम्मतवान बनना है हर बात में चाहे वो पैसे कि हो या कार्य कुशलता कि बात हो या परिवार को संगठित रखने कि बात हो……
No comments:
Post a Comment