स्वर्ग और नरक येही पर है
आपको कही जाने की जरुरत नहीं है
आपकी सोच ही आपका
दोस्त भी और दुश्मन भी
दोस्त भी और दुश्मन भी
अगर आप अपनी सोच को
समझने के लिए थोडा वक्त निकलेगे
समझने के लिए थोडा वक्त निकलेगे
तो ये आप का एक नया कदम
होगा परिवर्तन की ओर
सोच अच्छा तो जीवन बनता अच्छा
सोच बुरा तो जीवन बनता बुरा
सोच समझ कर सोच को समझजो
यही है ज़िंदगी
जियो ज़िन्दगी जिंदा दिली के साथ