मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू
हर करम अपना करेंगे
हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ए वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है
हम जियेंगे या मरेंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया हैं जान भी देंगे
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ
लुट रहा है आप वो अपने घरों को लूट कर
खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलियाँ
हम जियेंगे और मरेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
ए वतन तेरे लिए
Hindi Flim - Karma
No comments:
Post a Comment