Friday, January 25, 2013

Jeet Jayenge Hum....Hindi Lyrics in hindi




  1. ह्म ह्म्‍म्म्मम ह्म्‍म्म्मम ह्म्‍म्म्म
    आआ आआ आआ एयाया
    हूओ ऊऊ आआ आआआअ
    ह्म ह्म
    जीत जाएँगे हम-2
    तू अगर संग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
    जीत जाएँगे हम-2
    तू अगर संग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2

    तूने ही सजाए हैं मेरे होटो पे ये गीत-2

    तेरी प्रीत से मेरे जीवन मे बिखरा संगीत
    मेरा सब कुछ तेरी दें है मेरे मान के मीट
    मई हूँ एक तस्वीर तू मेरा रूप रंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2

    हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का-2

    वो बदल रहा है देख
    रंग आसमान का-2
    ये शिकस्त का नही ये फ़तेह का रंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है-2

    रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को-2

    आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे आँधियारों को-2
    घूम नही जब तलाक़ दिल मे ये उमंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
    जीत जाएँगे हम-2 तू अगर संग है
    ज़िंदगी ह्म हर कदम
    ह्म एक नई ह्म जंग है ह्म-

No comments:

Post a Comment