अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
कही दूर परियो की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमान तक मेरा हाथ जाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते
कही दूर परियो की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
यहा पर वाहा पर बिखेरेंगे कालिया
महकती रहेगी ये फूलो की गलिया
यहा पर वाहा पर बिखेरेंगे कालिया
महकती रहेगी ये फूलो की गलिया
ये ज़िल मिल करेरी रेशमी से नज़ारे
चलेंगे यहा धड़कनो के इशारे
चलेंगे यहा धड़कनो के इशारे
तो किरणों का आँगन मैं पेहरा बिठाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
यहा सिर्फ़ बरसे वाफाओ के बदल
भिगो के हम को ये कर देंगे पागल
यहा सिर्फ़ बरसे वाफाओ के बदल
भिगो के हम को ये कर देंगे पागल
यहा हम बहारो की चादर बिछाए
मोहब्बत की खुशबू यहा पर लुटाए
मोहब्बत की खुसबू यहा पर लुटाए
खुशियो के पंछी यहा हम उड़ते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
कही दूर परियो की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमान तक मेरा हाथ जाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते।
गीतकार - महेन्द्र दळवी
संगीतकार - दिलीप सेन और समीर सेन
गायक - सोनू निगम और अनुराधा पोडवाल
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
कही दूर परियो की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमान तक मेरा हाथ जाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते
कही दूर परियो की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
यहा पर वाहा पर बिखेरेंगे कालिया
महकती रहेगी ये फूलो की गलिया
यहा पर वाहा पर बिखेरेंगे कालिया
महकती रहेगी ये फूलो की गलिया
ये ज़िल मिल करेरी रेशमी से नज़ारे
चलेंगे यहा धड़कनो के इशारे
चलेंगे यहा धड़कनो के इशारे
तो किरणों का आँगन मैं पेहरा बिठाते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
यहा सिर्फ़ बरसे वाफाओ के बदल
भिगो के हम को ये कर देंगे पागल
यहा सिर्फ़ बरसे वाफाओ के बदल
भिगो के हम को ये कर देंगे पागल
यहा हम बहारो की चादर बिछाए
मोहब्बत की खुशबू यहा पर लुटाए
मोहब्बत की खुसबू यहा पर लुटाए
खुशियो के पंछी यहा हम उड़ते
अगर आसमान तक मेरे हाथ जाते
कही दूर परियो की नगरी मैं चल कर
मोहब्बत का एक आशियाना बनाते
अगर आसमान तक मेरा हाथ जाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते
तो हम चाँदनी से राहे सजाते
तो कदमो मैं तेरे सितारे बिछाते।
गीतकार - महेन्द्र दळवी
संगीतकार - दिलीप सेन और समीर सेन
गायक - सोनू निगम और अनुराधा पोडवाल
No comments:
Post a Comment