मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
कभी गम ना देना ख़ुशी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
मोहब्बत के वादे भुला तो ना देंगे
कहीं मुझ से दामन चुरा तो ना लो गे.….. २
कभी गम ना देना ख़ुशी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
मोहब्बत के वादे भुला तो ना देंगे
कहीं मुझ से दामन चुरा तो ना लो गे.….. २
मारे दिल की दुनिया है तेरे हवाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
ज़माने में तुम से नही कोई प्यारा …… २
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
ज़माने में तुम से नही कोई प्यारा …… २
यह जान भी तुम्हारी यह दिल भी तुम्हारा
जो ना हो यक़ीन तो कभी आजमाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
भरोसा हे हम को मुहाबत पे तेरी ….. .. २
जो ना हो यक़ीन तो कभी आजमाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
भरोसा हे हम को मुहाबत पे तेरी ….. .. २
तो फिर हंस के देखो निगाहों में मेरी
यह डर है ज़माना जुदा कर ना डाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
कभी गम ना देना ख़ुशी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले।
यह डर है ज़माना जुदा कर ना डाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
कभी गम ना देना ख़ुशी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले।
No comments:
Post a Comment