Sunday, January 27, 2013

Ek Raasta Hai Zindagi.......Hindi Lyrics in Hindi



किशोर- : इक रास्ता है ज़िंदगी जो थम गये तो कुछ नही
ये क़दम किसी मुक़ाम पे जो थम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ...

लता- : ओ जाते राही ओ बांके राही
मेरी बाँहों को इन राहों को
तू छ्चोड़ के ना जा तू वापस आ जा
किशोर- : वो हुस्न के जलवे हों या इश्क़ की आवाज़ें
आज़ाद परिंदों की रुकती नही परवाज़ें
जाते हुए क़दमों से आते हुए क़दमों से
भारी रहेगी रहगुज़ार जो हम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ...

लता- : ऐसा ग़ज़ब नही धाना पिया मत जाना बिदेसवा रे
किशोर- : ऐसा ग़ज़ब नही ...
लता- : ओ हमका भी संग लए जाना पिया जब जाना बिदेसवा रे  -2
किशोर- : हो जाते हुए राही के साए से सिमटना क्या
इक पल के मुसाफिर के दामन से लिपटाना क्या
जाते हुए क़दमों से आते हुए क़दमों से
भारी रहेगी रहगुज़ार जो हम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ... 

The songs i love it ...life is a journey so travel and travel with love but do not make a stay ...when you start to stay here than you are not a traveler and your journey of life will stop here and  it will come to End so think again life is a journey so find your destination........... for your you have come....without destination you can not stop if you do than you know what happens...........


No comments:

Post a Comment