एक चिंतन ....
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिकता है
आज के दिन सभी उत्सव मानाते है
इंसान अपने इस जीवन के आखरी दिन
पर भी उत्सव मनाता तो श्याद जीवन का
आनंद और रंग बहुत अलग होता
ये दुनिया ही कुछ और होता
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिकता है
बड़ी अजीब सी बात है
हमारे जीवन का आखरी दिन
कब है इस का भी पता नहीं
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिकता है
इस के लिये मुझे लगता है
हम सब को जीते जी मरना होगा
और तभी हम अपने जीवन के आखरी दिन
को एक उत्सव मे परिवर्तन कर पायेंगे
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिकता है
अपने अंतर मन में हलचल है
तो आज खुशिया जरूर मनाये
और अपने जीवन के आखरी दिन
कैसा होगा और कैसा होना चाहिए
इस पर भी ज़रा सोचिये
शयद जीवन परिवर्तन की रह मिले
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिखाती है
ॐ शांति .............