RJ Ramesh @RadioMadhuban | Inspiring Stories, Interviews & Ghazal Sessions Explore the inspiring journey of RJ Ramesh, the soulful voice behind Radio Madhuban 90.4 FM. Dive into heart-touching interviews, musical evenings, and stories from shows like 'Baatein Mulakatein' and 'Rubaroo'.
Sunday, January 27, 2013
26th Jan 2013 Celebration in Rajasthan Schools.......
Saturday, January 26, 2013
Be Happy............
ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना…
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना…
We celebrate every occasion in India with full joy and it takes all of us to a new world I had a wonderful feeling today and it motivated to think that why we are trying to catch happiness when we try it makes some funny that if we receive then we feel happy and we fail to receive then we become sad the game continues....
here is an Idea that however take some time for self and make a mindset and be prepare to act as a happiest man in the world.................if you fail to achieve don!t worry remember the above line that after every dark night their a Good Morning for you which is a Gods special Gift for every child in this world.....................
अपनो की ईनायत कभी खतम नही होती
रीस्तो की महेक भी कभी कम नही होती
जीवन में साथ हो गर किसी सच्चे रीस्तो का (भगवान)
तो ये जींदगी किसी जन्नंतसे कम नही लगती
रीस्तो की महेक भी कभी कम नही होती
जीवन में साथ हो गर किसी सच्चे रीस्तो का (भगवान)
तो ये जींदगी किसी जन्नंतसे कम नही लगती
Hoto pe sachchaai Rahati hai....Hindi Lyrics
होठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं \-२
जिस देश में गंगा बहती है
(मेहमां जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है)- २
ज़्यादा की नहीं लालच हमको
(थोड़े मे गुज़ारा होता है)- २
बच्चों के लिये जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
(कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इन्सान को कम पहचानते हैं)- २
ये पूरब है पूरबवाले
(हर जान की कीमत जानते हैं)- २
मिल जुल के रहो और प्यार करो
एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
होठों पे सच्चाई रहती है...
(जो जिससे मिला सिखा हमने
गैरों को भी अपनाया हमने)- २
मतलब के लिये अन्धे होकर
(रोटी को नही पूजा हमने)- २
अब हम तो क्या सारी दुनिया
सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
होठों पे सच्चाई रहती है
जहां दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं \-२
जिस देश में गंगा बहती है
(मेहमां जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है)- २
ज़्यादा की नहीं लालच हमको
(थोड़े मे गुज़ारा होता है)- २
बच्चों के लिये जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
(कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इन्सान को कम पहचानते हैं)- २
ये पूरब है पूरबवाले
(हर जान की कीमत जानते हैं)- २
मिल जुल के रहो और प्यार करो
एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
होठों पे सच्चाई रहती है...
(जो जिससे मिला सिखा हमने
गैरों को भी अपनाया हमने)- २
मतलब के लिये अन्धे होकर
(रोटी को नही पूजा हमने)- २
अब हम तो क्या सारी दुनिया
सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
होठों पे सच्चाई रहती है
जहां दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
Aisa Desh hai Mera..ho....Hindi Lyrics in Hindi
हो.... ओह.... ओह......
अंबार हेत्हान, धरती वस्दी, एते हर रुत हस्दी, हो....
किन्ना सोना, देस है मेरा, देस है मेरा, देस है मेरा....
किन्ना सोना देस है मेरा, देस है मेरा
देस है मेरा, देस है मेरा…
धरती सुनेहरी अंबार नीला हो...
धरती सुनेहरी अंबार नीला, हर मौसम रंगीला
ऐसा देस है मेरा, हो.... ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा, हन.... ऐसा देस है मेरा
बोले पपिहा कोयल गाए...
बोले पपिहा कोयल गाए, सावन घिर के आए
ऐसा देस है मेरा, हो.... ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा, हन.... ऐसा देस है मेरा
ओह.... कोत्े ते, कान बोले आई चित्ही मेरे माहिए दी..
विच आने दा वी ना बोले आई, चित्ही मेरे माहिए दी..
गेंहू के खेतों में कंघी जो करे हवायें
रंग बिरंगी कितनी चुनरियाँ उड़ उड़ जायें
पनघट पर पनहारण जब गागरी भरने आए
मधुर मधुर तानों में कहीं बंसी कोई बजाए, लो सुन लो
क़दम क़दम पे है मिल जानी
क़दम क़दम पे है मिल जानी, कोई प्रेम कहानी
ऐसा देस है मेरा, हो.... ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा, हन.... ऐसा देस है मेरा
ओह.... ओह.... ओह....
(होय होय होय होय होय होय होय!)
ओह मेरी जुगनी दे धागे पक्के जुगनी ओस दे मूँह तो फब्बे
जीनू सात इश्क़ दी लाग्गे, ओय सान्ीी मेरेया ओह जुगनी
वियर मेरेया जुगनी केंडी आए, ओह नाम साइन दा लेंडी आए
होय होय होय होय होय होय होय
ओह दिल कद लिटा ई जिंद मेरिए
बाप के कंधे चढ़ के जहाँ बच्चे देखे मेले
मेलों में नाच के तमाशे, कुलफी के चाट के तहेलए
कहीं मिलती मीतही गोली, कहीं चूरन की है पूडिया
भोले भोले बच्चे हैं, जैसे गुड्डे और गुड़िया
और इनको रोज़ सुनाए दादी नानी हो..
रोज़ सुनाए दादी नानी, इक परियों की कहानी
ऐसा देस है मेरा, हो.... ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा, हन.... ऐसा देस है मेरा
सदके सदके जाँदी आए मुटियारे नि
कांदा चुबा तेरे पैर बाँकिए नारे नि
ओय, नि आडिए कांदा चुबा तेरे पैर बाँकिए नारे नि
कौन कड़े तेरा कांडरा मुटियारे नि
कौन सहे तेरी पीड बाँकिए नारे नि
ओय, नि आडिए कौन सहे तेरी पीड बाँकिए नारे नि
हो हो हो, हो हो हो हो
मेरे देस में मेहमानों को भगवान कहा जाता है
वो यहीं का हो जाता है, जो कहीं से भी आता है
आ आ आ आ....
तेरे देस को मैने देखा तेरे देस को मैने जाना
आ…आ…आ…
तेरे देस को मैने देखा तेरे देस को मैने जाना
जाने क्यूँ ये लगता है मुझको जाना पहचाना
यहाँ भी वहीं शाम है वहीं सवेरा… ओह....
वही शाम है वहीं सवेरा
ऐसा ही देस है मेरा जैसा देस है तेरा
वैसा देस है तेरा हन जैसा देस है तेरा
ऐसा देस है मेरा हो.. जैसा देस है तेरा
ऐसा देस है मेरा हन.... जैसा देस है तेरा
ऐसा देस है मेरा हन..
वैसा देस है मेरा
Flim- VeerZara
Jain Mandir Nirmaan......
in siyava near Abu Road..has been started a three days special Prog. conducted by shree Sagarjimaharaj and Group............with great Sanskrit sandya Bhajan Kirtan...Pravachan..etc...
Mera Rang De Basanti Chola....Hindi Lyrics in Hindi
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे है
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओय रंग बेसमान है
बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला (२)
मेर रंग दे बसंती चोला
दम निकले इस देश की खातिर बस इतन अर्मान है (२)
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की क़ुरबानी अपन दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंति चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंति चोला ओय रंग दे बसंती चोला
माई रंग दे बसंती चोला
जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला पहन के निकला
आज उसी को पहन के निकला हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओय रंग दे
बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला (२)
फिल्म : शहीद (Shaheed)
वर्ष: 1965
संगीतकार : प्रेम धवन
गीतकार : प्रेम धवन
गायक : मुकेश, महेंद्र कपूर
Friday, January 25, 2013
Jeet Jayenge Hum....Hindi Lyrics in hindi
ह्म ह्म्म्म्मम ह्म्म्म्मम ह्म्म्म्म
आआ आआ आआ एयाया
हूओ ऊऊ आआ आआआअ
ह्म ह्म
जीत जाएँगे हम-2
तू अगर संग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
जीत जाएँगे हम-2
तू अगर संग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
तूने ही सजाए हैं मेरे होटो पे ये गीत-2
तेरी प्रीत से मेरे जीवन मे बिखरा संगीत
मेरा सब कुछ तेरी दें है मेरे मान के मीट
मई हूँ एक तस्वीर तू मेरा रूप रंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का-2
वो बदल रहा है देख
रंग आसमान का-2
ये शिकस्त का नही ये फ़तेह का रंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है-2
रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को-2
आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे आँधियारों को-2
घूम नही जब तलाक़ दिल मे ये उमंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
जीत जाएँगे हम-2 तू अगर संग है
ज़िंदगी ह्म हर कदम
ह्म एक नई ह्म जंग है ह्म-
Subscribe to:
Comments (Atom)
