Tuesday, October 29, 2013

" आसान है " (Motivation)



" आसान है " कभी कभी एक शब्द भी हम को बहुत प्रेरणा देता है बस देखना ये है कि मेरे लिए कौन सा शब्द काम करता है।  मेरे लिए सब कुछ आसान है में कुछ भी कर सकता हु मेरे अंदर ईश्वर ने वो शक्ति पहले से ही भरी है बस मुझे उसका उपयोग करना है। ये एक विश्वास मन में बना लो बस। हो जायेगा सब कुछ आसान है

Sunday, October 27, 2013

जैविक नियंत्रण - मानव कल्याणकारी फफूंद

जैविक नियंत्रण  किशानो के लिए मानव कल्याणकारी फफूंद की जानकारी डॉ प्रकाश कुमार गुप्ता के द्वारा
बहुत ही रोचक तरीके से कहानियो के साथ सहज तरीके से बता रहे है।






१ ) मेटारैजियम (Metarijium ) - उदय,सफेदी जमीन के अन्दर के कीड़ो के लिए ( १ किलो पाउडर ५० किलो गोबर में मिलकर  एक एकर में मिला दे )
२ ) बवेरिया - ( Baveriya ) जमीन के ऊपर के कीड़ो के लिए (१ किलो पाउडर को ५ ० ० लीटर पानी में मिला ले और इस्तमाल करे )
३ ) अन्तमोक्स्तोरा - (Antamoxtora ) ठिधदा अधि के लिए । (इस का छिडकाव करे )
४) वेर्तिसिलियम लेतानी - (Verticilium lekani ) मोईला बग  अधि के लिए।( १ किलो को ५ ० ० लीटर पानी में मिलकर इस्तेमाल करे )
५ ) ट्रिकोडर्मा  (Tricoderma ) जड़ गलन रोग के लिए (१०० किलो गोबर की खाद में २. ५ किलो ट्रिकोडर्मा मिलाकर इस्तेमाल करे
६ ) बेसिलोमैसिलिस लिनोमिसिस (besilomisis linomisis ) जड़ो में गाठ हो तो इस का इस्तेमाल करे ( १ किलो
को एकर में इस्तेमाल करे )

 अच्छी जानकारी के लिए ऑडियो अवश्य सुने और अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञानं केंद्र या रेडियो मधुबन से संपर्क कर सकते है। …

Saturday, October 26, 2013

कैरियर.......





                                                                                                                                                                                                      
कभी कभी युवा साथी पांच वर्ष के कैरियर के बाद अपने पसंद के कैरियर को अपनाने के लिए नई डिग्री लेने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। पर इस बात का ध्यान दें कि आप पांच वर्षों बाद पुनः पढ़ाई करने जा रहे हैं। डिग्री आपको फायदेमंद भी साबित हो सकती है और नुकसान भी हो सकता है क्योंकि आप डिग्री प्राप्त करने के लिए अलग ध्यान लगा रहे हैं और वर्तमान में जो काम कर रहे हैं उस पर आपका ध्यान नहीं होता।

ऐसे में आप न इधर के रहते हैं न उधर के। कैरियर में बदलाव संबंधी बड़े फैसले अपने आप न करें। इस संबंध में अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से बात करें। हो सकता है आपकी इस समस्या में वे आपको बेहतर विकल्प दें।

दो बाते हमेशा अपने दिल में सोचे और विश्वास करे। …. 

सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने का एक आसान और सहज तरीका है अपने को आईने में देखना। आईने के सामने खड़े होकर अपने से लगातार कहते रहिए कि आप यूनिक हैं, हैंडसम या ब्यूटीफुल हैं। आईने में देखकर अपने अच्छे फीचर्स पर फोकस करिए। इससे आप अपनी यूनिकनेस को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश कर पाएंगे। 

 याद रखिए दुनिया में तमाम ऐसे उदाहरण हैं कि जिनके पास खूब पैसा और शोहरत थी लेकिन वे कभी अपनी जिंदगी में खुश नहीं रह पाए। जाहिर है खुशी बाहर नहीं, भौतिक सुख-सुविधाओं में नहीं। यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप खुश रहना चाहते हैं या दुःखी। इसलिए हमेशा अपनी भीतर ग्रीनर साइड को देखें। अब तक आपने जो कुछ भी अच्छा किया है, उस पर प्राउड फील गर्व करें। 

Enjoy the Nature.....( The Poems i like the most..)

Enjoy the Nature it is a Gods Gift to everyone ...


                                                                                                                                 

सोचता है हर कोई
पर अल्फाजों की शक्ल और
अंदाज-ए-बयां अलग अलग होता है
बोलता है हर कोई
पर अपनी आवाज से हिला देता है
आदमी पूरे जमाने को
कोई बस रोता है।
कोई कभी हँसता है


 


पी लोगे सारा समंदर भी
तो तुम्हारी प्यास नहीं जायेगी।
ख्वाहिशों के पहाड़ चढ़ते जाओ
पर कहीं मंजिल नहीं आयेगी।
रुक कर देखो
जरा कुदरत का करिश्मा
इस दुनियां में
हर पल जिंदगी कुछ नया सिखायेगी।

Wednesday, October 23, 2013

My sweet Father......

मेरे प्यारे बाबा


आपकी याद आयी इस नुम्हा श्याम में
असमान में जैसा रंग है सुनेहरा
वैसे आपकी याद में समाया  है एक रंग सुनेहरा
जैसे श्याम डालती है
याद आपकी बढती है
आपकी याद आयी इस नुम्हा श्याम में ..................

आकाश में बदलो के बीच सूरज भी अपना रंग बदला है
आज की श्याम आपकी याद से मेरा रूप और निकरा है
श्याम के कुछ देर बाद सूरज चुप जाता है
और धिरे से चाँद का दीदार होता है
वैसे आपकी याद ने आज की श्याम में नयी खुशिया लायी है
आपकी याद आयी इस नुम्हा श्याम में............................

 

ख़ामोशी के इस आलम में श्याम का रंग जैसा और गहरा होता है 
वैसे उसकी खूबसूरती और बढाती है 
चाँद के दीदार के बाद असमान में सितारे नज़र आते है 
वैसे  ह़ी  आपकी याद के इस सफ़र में जितना में गहरा उतरता हु 
उतना ही  जादा सुख शांति प्रेम के अनमोल मोती प्राप्त करता हु 
आपकी याद आयी इस नुम्हा श्याम में...........................

आपका लाडला 
 


Tuesday, October 22, 2013

‘कैरियर’ - कॉल सेंटर

सही रास्ता चुनें हम तभी कुछ हासिल करते हैं, जब एक टारगेट बनाकर उसी ओर चलते रहते हैं। ऐसा करने से हमें सक्सेस मिलती है, लोग हमारी तारीफ करते हैं। हमारी कामयाबी का गुणगान भी करते हैं। आज जब कैरियर की दुनिया में एक नहीं, अनेकानेक संभावनाएं सामने हैं, तब भी अधिकांश छात्रों के माता-पिता उनके भविष्य को सजाने-संवारने का एकमात्र रास्ता उच्च शिक्षा ही मानते हैं तथा उसका केन्द्र कालेज या विश्वविद्यालय को। अपने बच्चो के भोजन, कपडे़ अथवा घूमने-फिरने के शौक पर भले ही वे किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते हों, कैरियर के चुनाव में किसी भी तरह की स्वतंत्रता देना उन्हें नागवार गुजरने लगता है या वे फिर इसे उचित भी नहीं समझते।  ऐसे समय में आपकी सहायता  के लिए ये इंटरव्यू
आपके काम आ सकता है। कॉल सेंटर पर किस तरह के जॉब मिलते है उसे कैसे प्राप्त कर सकते है ये जानने
के लिए  सुने पूरा ऑडियो। … बेस्ट ऑफ़ लक।

Sunday, October 20, 2013

Sangeet Ki Duniya

संगीत जीवन का एक हिस्सा है किसी ने कहा है संगीत है तो जीवन है अगर संगीत नहीं तो जीवन नहीं
संगीत के बिना जीवन नीरस है आज हर कोई म्यूजिक सुनना पसंद करता है पर संगीत का ज्ञान से परिचित नहीं है इस लिए संगीत है पर संगीत माय जीवन नहीं एक शोकियना अनंदाज से लोग सुनते है संगीत की आज अगर  परिभाषा देखे तो बहुत सारी बाते आएगी पर मूल में भारत ही एक ऐसा देश होगा जहा संगीत का ज्ञान अभी भी है.। क्लासिकल गीत आज भी लोग सुनते है और संगीत की पढाई आज भी लोग पढ़ते है। शास्त्रों में संगीत से जुडी बहुत सी कहानिया है जो आज भी सुनते है तो एक अनोखा अनुभव करते है।