Saturday, November 2, 2013

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिले - ग़ज़ल

मेहंदी हसान का लोकप्रिय ग़ज़ल। ....

 

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिले
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिले

ढूंड उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती
ये ख़ज़ाने तुझे मुमकिन है खरबों में मिले

तू खुदा है ना मेरा इश्क़ फरिश्तों जैसा
दोनो इंसान हैं तो इनूं इतने हिजाबों में मिले

घाम-ए-दुनिया भी घाम-ए-यार में शामिल कर लो
नशा बहता है शराबों में तो शरबों में मिले

अब लबों में हूँ ना तू है ना वो माजी है फराक़
जैसे दो साए तमाना के सराबों में मिले

Friday, November 1, 2013

हैप्पी दिवाली ..... Happy Diwali


हर साल दिवाली आती है
इस साल कुछ खास है दिवाली
खास लोगो के लिए जैसे कि आप
हर साल दिवाली आती है
कुछ नयी तस्वीर लेकर
इस साल एक तस्वीर आया है
जानते हो वो किस का है
चलो बता ही देते है
वो तस्वीर है। …………
बाप ( ईश्वर )और आप का
तो हुवे न आप भी खास
हर साल दिवाली आती है
इस साल कुछ खास है दिवाली
खास लोगो के लिए जैसे कि आप
दिवाली और नूतन वर्ष कि आप सब को 
हार्दिक शुभ कामनाएं 
हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली



                                

Thursday, October 31, 2013

देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार



देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में...

ऐ बहारों की परी, ये है तक़दीर मेरी
जो भी समझा है मुझे, वो इनायत है तेरी
देखा है तेरी आंखों में...

मेरे अच्छे थे करम, जो मुलाक़ात हुई
मेहरबाँ हुस्न हुआ, क्या अजब बात हुई
देखा है तेरी आँखों में...

मैंने सोचा भी न था, मुझको मिल जायेगी तू
जैसे लहराये सबा, वैसे लहरायेगी तू
देखा है तेरी आंखों में...
फ़िल्म  :- प्यार ही प्यार (1969)
संगीत :-  शंकर-जयकिशन
लिखा :-  हसरत जयपुरी
गायक :- मो.रफ़ी

आज जाने की ज़िद न करो (Gazal)

फरीदा खानुम कि लोकप्रिय ग़ज़ल। ..........

आज जाने की ज़िद न करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो

तुम्ही सोचो ज़रा, क्यूँ न रोकें तुम्हें
जान जाती है जब, उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी क़सम जान-ए-जाँ
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की...

वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है मगर
चंद घड़ियाँ यही है जो आज़ाद हैं
इनको खोकर मेरी जान-ए-जाँ
उम्र भर ना तरसते रहो
आज जाने की...

कितना मासूम रंगीन है ये समां
हुस्न और इश्क़ की आज मेराज है
कल की किसको ख़बर जान-ए-जाँ
रोक लो आज की रात को
आज जाने की...

Wednesday, October 30, 2013

One Line of Motivation...I Can Do This.....


Some time it make so much effort to do the things better and it takes hard to complete it but what i mean to say is before doing any thing just realize and visualize this line ... I can do this.... that's all its not that you are doing this things first time the world cycle is saying you have done this all work so many time only the thing is you have forget so d`not worry just realize it..and do it

Tuesday, October 29, 2013

" आसान है " (Motivation)



" आसान है " कभी कभी एक शब्द भी हम को बहुत प्रेरणा देता है बस देखना ये है कि मेरे लिए कौन सा शब्द काम करता है।  मेरे लिए सब कुछ आसान है में कुछ भी कर सकता हु मेरे अंदर ईश्वर ने वो शक्ति पहले से ही भरी है बस मुझे उसका उपयोग करना है। ये एक विश्वास मन में बना लो बस। हो जायेगा सब कुछ आसान है

Sunday, October 27, 2013

जैविक नियंत्रण - मानव कल्याणकारी फफूंद

जैविक नियंत्रण  किशानो के लिए मानव कल्याणकारी फफूंद की जानकारी डॉ प्रकाश कुमार गुप्ता के द्वारा
बहुत ही रोचक तरीके से कहानियो के साथ सहज तरीके से बता रहे है।






१ ) मेटारैजियम (Metarijium ) - उदय,सफेदी जमीन के अन्दर के कीड़ो के लिए ( १ किलो पाउडर ५० किलो गोबर में मिलकर  एक एकर में मिला दे )
२ ) बवेरिया - ( Baveriya ) जमीन के ऊपर के कीड़ो के लिए (१ किलो पाउडर को ५ ० ० लीटर पानी में मिला ले और इस्तमाल करे )
३ ) अन्तमोक्स्तोरा - (Antamoxtora ) ठिधदा अधि के लिए । (इस का छिडकाव करे )
४) वेर्तिसिलियम लेतानी - (Verticilium lekani ) मोईला बग  अधि के लिए।( १ किलो को ५ ० ० लीटर पानी में मिलकर इस्तेमाल करे )
५ ) ट्रिकोडर्मा  (Tricoderma ) जड़ गलन रोग के लिए (१०० किलो गोबर की खाद में २. ५ किलो ट्रिकोडर्मा मिलाकर इस्तेमाल करे
६ ) बेसिलोमैसिलिस लिनोमिसिस (besilomisis linomisis ) जड़ो में गाठ हो तो इस का इस्तेमाल करे ( १ किलो
को एकर में इस्तेमाल करे )

 अच्छी जानकारी के लिए ऑडियो अवश्य सुने और अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञानं केंद्र या रेडियो मधुबन से संपर्क कर सकते है। …