Wednesday, January 15, 2014

पतंग - आज पतंग अलग ही नजर आ रही (patang)

पतंग




इस सुहानी धूप में
आज पतंग अलग ही नजर आ रही ,
मन मनो कह रहा हें
आज मै इस गगन में झूम - झूम नाचू
इधर जाउ उधर जाऊ
इस पार  जाऊ उस पार  जाऊ
आज  इस खुदरत की गोद में जाकर बैठ जाऊ 
और सबको अपना गीत सुनाऊ
और ये पतंग उड़ाने का अनुभव इतना सुंदर हें मानो
इश्वर का बार बार धन्यवाद है जो पतंग बनाया
जिसमे चार चाँद और लग जाते तब
जब इस सुनहरी धूप में , मै असमान में उडाता हुवा पतंग देखता हु
और अपनी बाहों को फेलाकर तब नाचता हू
और इस पतंग की डोर लेकर इस
जहा मै मदहोश हो जाता हु
इस सुहानी धूप में
आज पतंग अलग ही नजर आ रही

Sunday, January 12, 2014

" एक कहानी है ज़िंदगानी "

 एक कहानी है ज़िंदगानी
 
 
 
एक कहानी है ज़िंदगानी
किसी जुबां से किसी कलम से
अपने अपने अंदाज़ में
बया होती है ज़िंदगानी
एक कहानी है ज़िंदगानी
किसी के दर्द से किसी के
आंसू से किसी के मुस्कान से
किसी के अल्फाज से
कहती है कुछ ज़िंदगानी
एक कहानी है ज़िंदगानी


आप और हम और लोग
सभी है इस राह पर
हर कोई समझना चाहता है
ज़िंदगानी का असली रंग
एक कहानी है ज़िंदगानी
मेरे मन में रोज कुछ सवाल आते है
श्याम तक कुछ हल होते है कुछ रह जाते है
शयद आप के साथ भी ऐसा ही होता है
एक कहानी है ज़िंदगानी
आज हम कल कि बाते सुनते है
और कल हम आज कि सुनेंगे
हर लम्हा अपनी कहानी बनता है
आप कि भी एक कहानी है
मेरी भी एक कहानी है
एक कहानी है ज़िंदगानी
एक कहानी है ज़िंदगानी

Thursday, January 2, 2014

"नये साल की मुबारक और शुभ कामनाए मिले है"

                         

नये साल की मुबारक और शुभ कामनाए मिले है
आज सुबह ही एक कार्ड पर नज़र पड़ी
बड़े अच्छे मोतियो का दर्शन हुवा
दिल गदगद हो गया और दिल गुनगुनाने लगा
वहा वहा मेरे दोस्त वहा.........
नये साल की मुबारक और शुभ कामनाए मिले है
जैसे बरिश होती है तो....... आनंद
लेना या नहीं लेना मेरे ही मन पर है 
आज क्यू ना मिले हुवे शुभ भावना
का ही उपयोग कर ले ......
नये साल की मुबारक और शुभ कामनाए मिले है 
देखना है शुभ भावना के मोतियो को
कब और कैसे उपयोग मे लाये
हर बात समय पर या समय के पहले
याद आ जाये तो बात बनती है 
नये साल की मुबारक और शुभ कामनाए मिले है
नये साल की मुबारक और शुभ कामनाए मिले है




Tuesday, December 31, 2013

"एक चिंतन "

एक चिंतन  .... 


आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिकता है
आज के दिन सभी उत्सव मानाते है
इंसान अपने इस जीवन के आखरी दिन
पर भी उत्सव मनाता तो श्याद जीवन का
आनंद और रंग बहुत अलग होता 
ये दुनिया ही कुछ और होता
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिकता है
बड़ी अजीब सी बात है
हमारे जीवन का आखरी दिन
कब है इस का भी पता नहीं 
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिकता है
इस के लिये मुझे लगता है
हम सब को जीते जी मरना होगा
और तभी हम अपने जीवन के आखरी दिन
को एक उत्सव मे परिवर्तन कर पायेंगे 
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिकता है
अपने अंतर मन में हलचल है
तो आज खुशिया जरूर मनाये 
और अपने जीवन के आखरी दिन 
कैसा होगा और कैसा होना चाहिए 
इस पर भी ज़रा सोचिये 
शयद जीवन परिवर्तन की रह मिले
आज इस साल का आखरी दिन है
ये दिन भी हम को बहुत कुछ सिखाती है
 
ॐ शांति .............



Sunday, December 29, 2013

" नये साल के अगमन मे " Happy New Year 2014

नये साल के अगमन मे
खुशिया की है दस्तक
एक दिन की खुशी नहीं
पूरे साल भर की खुशिया है 
सिर्फ देखना है किसी भी 
बात से हमारी ख़ुशी गुम न हो
नये साल के अगमन मे
खुशिया की है दस्तक
देखो पापा कहे मम्मी से
मम्मी कहे पापा से
मुन्नी कहे मुन्ना से
चुन्नी कहे चन्नू से
नये साल मुबारक
नये साल मुबारक
नये साल के अगमन मे
खुशिया की है दस्तक
सब के चहरे पर मुस्कान
आंखो मे है नयी ताजगी
अरे देखो सब के सब
सोचे पहले हम करेंगे हम करेंगे
नये साल की मुबारक
कोई एस म एस लिख रहा है
कोई ग्रीटिंग कार्ड्स बना रहा है
कोई पार्टी की बात कर रहा है
कोई ईमेल कर रहा है
कोई पगला दीवाना हम जैसा
कविता के द्वारा कर रहा है
नये साल की मुबारक
नये साल के अगमन मे
खुशिया की है दस्तक
नये साल की मुबारक


रमेश खाड़े

Thursday, December 26, 2013

" हैप्पी क्रिसमस डे "

 

क्रिसमस कि कहानी यहाँ से सुरु होती है। ..........
क्राइस्‍ट के जन्‍म के संबंध में नए टेस्‍टामेंट के अनुसार व्‍यापक रूप से स्‍वीकार्य ईसाई पौराणिक कथा है। इस कथा के अनुसार प्रभु ने मैरी नामक एक कुंवारी लड़की के पास गैब्रियल नामक देवदूत भेजा। गैब्रियल ने मैरी को बताया कि वह प्रभु के पुत्र को जन्‍म देगी तथा बच्‍चे का नाम जीसस रखा जाएगा। व‍ह बड़ा होकर राजा बनेगा, तथा उसके राज्‍य की कोई सीमाएँ नहीं होंगी। देवदूत गैब्रियल, जोसफ के पास भी गया और उसे बताया कि मैरी एक बच्‍चे को जन्‍म देगी, और उसे सलाह दी कि वह मैरी की देखभाल करे व उसका परित्‍याग न करे। जिस रात को जीसस का जन्‍म हुआ, उस समय लागू नियमों के अनुसार अपने नाम पंजीकृत कराने के लिए मैरी और जोसफ बेथलेहेम जाने के लिए रास्‍ते में थे। उन्‍होंने एक अस्‍तबल में शरण ली, जहाँ मैरी ने आधी रात को जीसस को जन्‍म दिया तथा उसे एक नाँद में लिटा दिया। इस प्रकार प्रभु के पुत्र जीसस का जन्‍म हुआ। 

                  

 सान्‍ताक्‍लॉज़ ........ 

सेंट बेनेडिक्‍ट उर्फ सान्‍ताक्‍लॉज़, लाल रंग व सफ़ेद रंग का ड्रेस पहने हुए, एक वृद्ध मोटा पौराणिक चरित्र है, जो रेन्डियर पर सवार होता है, तथा समारोहों में, विशेष कर बच्‍चों के लिए एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह बच्‍चों को प्‍यार करता है तथा उनके लिए चाकलेट, उपहार व अन्‍य वांछित वस्‍तुएँ लाता है, जिन्‍हें वह संभवत: रात के समय उनके जुराबों में रख देता है। 

 

                           

भारत में विशेषकर गोवा में कुछ लोकप्रिय चर्च हैं, जहाँ क्रिसमस बहुत जोश व उत्‍साह के साथ मनाया जाता है। इनमें से अधिकांश चर्च भारत में ब्रि‍टिश व पुरतगली  शासन के दौरान स्‍‍थापित किए गए थे। 

क्रिसमस समारोह अर्धरात्रि के समय के बाद, जिसे समारोह का एक अनिवार्य भाग माना जाता है, शुरू होते हैं। इसके बाद मनोरंजन किया जाता है। सुंदर रंगीन वस्‍त्र पहने बच्‍चे ड्रम्‍स, झांझ-मंजीरों के आर्केस्‍ट्रा के साथ चमकीली छडियां लिए हुए सामूहिक नृत्‍य करते हैं। क्रिसमस के दौरान प्रभु की प्रशंसा में लोग कैरोल गाते हैं। वे प्‍यार व भाईचारे का संदेश देते हुए घर-घर जाते हैं। क्रिसमस ट्री अपने वैभव के लिए पूरे विश्‍व में लोकप्रिय है। लोग अपने घरों को पेड़ों से सजाते हैं तथा हर कोने में मिसलटों को टांगते हैं।

 


Tuesday, December 24, 2013

" सफलता का राज शांत और सन्तुलित मन "



सफलता का राज शांत और सन्तुलित मन

जीवन मे तीन तरह के लोग रहते है
आप किस तरह के लोगो मे आते है
इसे जानिये और जहा बदलाव की
मार्जिन है वहा तुरंत बदलाव करे
और येही रास्ता आपको सफलता की और ले जायेगा