कोई रूप देखा कोई रंग देखा कोई दिल देखा कोई ईमान देखा कोई नाम देखा कोई आकार देखा
इस दुनिया में हर कोई अपने अनुरूप देखता है
आप क्या देख रहो हो यह आपका अनुभव बन जाता है
आप क्या लेना चाहते हो ये आप को पता है
जैसा आप चाहते हो वैसे आप देखते हो
और वैसे ही आप को मिलता भी है फिर भी आप अगर खुश नहीं है
तो कही न कही देखने या चाहने में अंतर है
कोई बात नहीं एक बार फिर चेक करो और कोशिश करो
सुना है कोशिशि करने वालोकी हार नहीं होती है
इस दुनिया में हर कोई अपने अनुरूप देखता है
आप क्या देख रहो हो यह आपका अनुभव बन जाता है
आप क्या लेना चाहते हो ये आप को पता है
जैसा आप चाहते हो वैसे आप देखते हो
और वैसे ही आप को मिलता भी है फिर भी आप अगर खुश नहीं है
तो कही न कही देखने या चाहने में अंतर है
कोई बात नहीं एक बार फिर चेक करो और कोशिश करो
सुना है कोशिशि करने वालोकी हार नहीं होती है
No comments:
Post a Comment