जिसे सदा अपने साथ रखना है
कभी भी हिम्मत न हारना
पुरे लगन से अपने लक्ष की ओर
लगे रहना ही सफलता को पाना है
कभी कभी ये देखा गया है की
बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती
वाही पर हिम्मत का एक ही कदम बड़ा दो
और फिर देखना कैसे सफलता आपकी
कदम चूमेगी .
मरने वाले को सवर्ग नसीब होता है कहते है
पैर जो मर मिटते है वाही असमान में चमकते है
No comments:
Post a Comment