फूलो की अपनी एक खूबसूरती है जो और किसी में नहीं है
उनकी कोमलता और पवित्रता
किसी भी रंग में वो रंगे हो
जो भी उनकी तरफ देखता है
वो देखने वाले को एक प्रेम का सन्देश देता है एक पवित्रता का परिचय देता है ................. ........... सुन्दरता का वो
खामोश फूलो का चेहरा बिना बोले बहुत कुछ बोल देता है अगर मनुष्य थोडा अपने अन्दर झाकले
तो वो भी शांति को अपने जीवन में उतार कर वह भी फूलों की तरह रूहानी खुशबू और पवित्रता
आपने चारो और भिखेर सकता है ..........
No comments:
Post a Comment