मेरी दादी दादी प्रकाशमणि
दुनिया में ददिया तो बहुत है पर
मेरी दादी दादी प्रकाशमणि है वो सब से अलग
संसार में लोग आते है पर कुछ लोग इतियहस रचते है और उन्हें पूरी दुनिया जान जाती है
चाहे वो जीवित हो या ना हो पर वो हर इंसान के जुबा और दिल में रह जाते है
उनकी तस्वीर हो ना हो पर सब के दिल में
उनका छाप सदा के लिए बना रहता है
मेरी दादी दादी प्रकाशमणि
मेरी दादी दादी प्रकाशमणि
No comments:
Post a Comment