Tuesday, January 22, 2013

Jeevan Se Na Har Vo Jeene Wale_Hindi Lyrics in Hindi

(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(जीवन से ना हार ओ जीनेवाले) - 2
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गम को तूअपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले.


(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(सुख दुख है जीवन के दो पैराहे.
धूप कभी तो कभी घनेरा साए) - 2
जो सूरज आँधियारे मे खो जाए,
वोही लौटकर नया सवेरा लाए..,
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तो मान अरे मतवाले.


(बहती नादिया तुझ को याद दिलाए,
समय जो जाए कभी लौट ना आए) - 2
दीप तो वो जो हवा मे जलता जाए..,
खुदको जलाकर जाग को राह दिखाए...
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...

जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गुम को तू अपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला

1 comment:

  1. if you need any hindi song lyrics in hindi please feel free to mail me

    ReplyDelete