एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं
कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना हैं
जीवन का मतलब तो, आना और जाना हैं
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी हैं
तू धार हैं नदिया की, मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओं का पानी हैं
तूफ़ान तो आना है, आ कर चले जाना हैं
बादल हैं ये कुछ पल का, छा कर ढल जाना हैं
परछईयाँ रह जाती, रह जाती निशानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं
कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना हैं
जीवन का मतलब तो, आना और जाना हैं
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी हैं
तू धार हैं नदिया की, मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओं का पानी हैं
तूफ़ान तो आना है, आ कर चले जाना हैं
बादल हैं ये कुछ पल का, छा कर ढल जाना हैं
परछईयाँ रह जाती, रह जाती निशानी हैं
एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं
Most Popular Evergreen Song
Flim - Shor
Singer - Lata & mukesh
Lyrics - Santosh Anand
No comments:
Post a Comment