कुछ कहना चाहता है दिल मेरा, आज कल मीडिया के साथ लोग बिना कराण के भी मुस्कुराते है क्या कभी सोचा है आप और हम ऐसा क्यों करते है एक बहुत अच्छी बात ये है की हम दूसरो के सामने अच्छा दिकना चाहते है बस येही एक बात सीक्रेट है आपके जीवन को भी सुंदर बनाने की आप सोचते होंगे कैसे होगा......
जैसे हम मीडिया के सामने अच्छा प्रदर्शन अपना करते है वैसे ही हमें हर वक्त करना है और ये पूरी दुनिया एक बहुत बड़ा मीडिया है जिसे भगवन ने हमारे लिए बनाया है ...अगर हम ऐसा करेंगे तो हमें कभी नकली
प्रदर्शन करने की जरुरत नहीं होगी और हम हर वक्त अच्छा कर्म करेंगे और बहुत जल्दी हम इस दुनिया में
फेमस हो जायेंगे ........क्यों की हमें ये याद रहेगा की हम भगवन के डायरेक्शन में काम कर रहे है जो पूरी दुनिया का डायरेक्टर प्रोडूसर और सृजनकर्ता है .........और बहुत कुछ सोचा या करना नहीं पर सदा मुस्कान के साथ अच्छी सोच बनी रहे ..........अब मुझे लगता है अप समझ गए होंगे हम क्या कहना चाहते है।
जैसे हम मीडिया के सामने अच्छा प्रदर्शन अपना करते है वैसे ही हमें हर वक्त करना है और ये पूरी दुनिया एक बहुत बड़ा मीडिया है जिसे भगवन ने हमारे लिए बनाया है ...अगर हम ऐसा करेंगे तो हमें कभी नकली
प्रदर्शन करने की जरुरत नहीं होगी और हम हर वक्त अच्छा कर्म करेंगे और बहुत जल्दी हम इस दुनिया में
फेमस हो जायेंगे ........क्यों की हमें ये याद रहेगा की हम भगवन के डायरेक्शन में काम कर रहे है जो पूरी दुनिया का डायरेक्टर प्रोडूसर और सृजनकर्ता है .........और बहुत कुछ सोचा या करना नहीं पर सदा मुस्कान के साथ अच्छी सोच बनी रहे ..........अब मुझे लगता है अप समझ गए होंगे हम क्या कहना चाहते है।
No comments:
Post a Comment