Friday, February 1, 2013

Zindagi Pyar Ka Geet Hai...Hindi Lyrics in Hindi



(ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा) -2
ज़िंदगी गम का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पड़ेगा

जिस का जितना हो आँचल यहाँ पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला~
जिस का जितना हो आँचल यहाँ पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी
फूल जीवन में गर ना खिले तो
काँटों से भी निभाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

है अगर दूर मंज़िल तो क्या
रास्ता भी हैं मुश्किल तो क्या
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला~
है अगर दूर मंज़िल तो क्या
रास्ता भी हैं मुश्किल तो क्या
रात तारों भारी ना मिले तो
दिल का दीपक जलाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

ज़िंदगी एक पहेली भी है
सुख दुख की सहेली भी है
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला~
ज़िंदगी एक पहेली भी है
सुख दुख की सहेली भी है
ज़िंदगी एक वचन भी तो है
जिसे सब को निभाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िंदगी गम का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पड़ेगा
Most Popular Song..
Flim-Souten 1983
Singer - Lata & Kishore

No comments:

Post a Comment