Wednesday, March 27, 2013

Anna Hazare talks about his vision


‘भारत-रत्न’ अनेक महान व्यक्तियों की जीवन-गाथा के साथ यह भारत के उस काल का इतिहास भी है, जिस काल से इन आदर्श पुरुषों का संबंध रहा। ‘भारत-रत्न’ केवल राजनेताओं का ही नहीं वरन इसमें वे लोग भी सम्मिलित हैं जिन्होंने देश को नई उपलब्धि दी और देश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने का यत्न किया।
 जैसे छोटा-सा तिनका हवा का रुख़ बताता है वैसे ही मामूली घटनाएँ मनुष्य के हृदय की वृत्ति को बताती हैं।
अन्ना हजारे भी एक ऐसी छोटी सी क्रांति लाने का प्रयास कर रहे है ..जो पुरे भारत को और उसके सिस्टम को बदल देगा और भ्रस्टाचार मुक्त भारत बन जायेगा ....

No comments:

Post a Comment