एक पुरानी कहावत है
"पड़ेंगे लिकेंगे तो बनेंगे नवाब खेलेंगे कूदेंगे तो होंगे ख़राब" लेकिन आज ये कहावत स्रिफ़ कहावत बन गया है कुछ लोग ही नहीं सारी दुनिया ही आज खेल के बारे में उनका रुख बदल गया है आज राजस्थान के वन वाशी गाँव में रहने वाला लड़का मात्र ५ वी कक्षा पास ओलंपिक खेलने गया ........और अच्छा नाम भी किया है और समाज में उसका मान सामान भी होता है की हमरे गाँव का लड़का ओलंपिक में जाकर आया है मुझे लगता है आज कहावत में परिवर्तन करना है नियम और सयम मानव जीवन की शोभा है बस चाहे खेल में हो या पढाई में सब जगह आपकी खुद की लगन ही काम करता है किसी भी दिशा में आप जय बस पुरे दिल से करो अच्छा मेहनत करो तो आप कामियाब होंगे ....... "
पढेंगे लिकेंगे तो बनेंगे नवाब और अच्छा खेलेंगे कूदेंगे तो भी बनंगे नवाब "
No comments:
Post a Comment