Friday, April 12, 2013

दिव्य बुद्धि का सही अर्थ


Inline image 2 













  दिव्य बुद्धि का सही अर्थ

दिव्य बुद्धि का सही अर्थ है  बुद्धि माना सिंपल भाषा में बात करे तो विचार सुंदर और सकारात्मक विचार 
अंग्रेजी में किसी ने कहा है (thoughts can move mountains ) याने शुद्ध और पवित्र विचार, मन और बुद्धि को 
दिव्या बनाते है .जिस व्यक्ति को शुद्ध और सकारात्मक विचार करने का तरीका आ गया, तो बस उसकी ही बुद्धि दिव्या बनती  है और वाही सिद्धि स्वरूप बनता है एक और तरीका ये भी है मन के अन्दर शुद्ध भाव निर्माण करे जैसे दया, प्रेम ,करुणा ..जिससे आपकी बुद्धि दिव्यता को प्राप्त करेंगी और आप सिद्धि स्वरूप 
बन जाएंगे ...ॐ शांति  

No comments:

Post a Comment