Enjoy the Life
जो व्यक्ति महान कार्य करते है, उनमे अदभुद संकल्प-शक्ति होती है। विचार को जोड़ने की, परस्पर सम्बंध बनाने की अभूतपूर्व प्रक्रिया वे जानते है। उनके मन में उन शक्तियों के प्रति कभी नकारात्मक भव नहीं पनपती। उन्हें स्वआस्था और कार्य करने की अपनी योग्यता में इतना विश्वास होता है कि उनके विरुद्ध कोई भी बात उन्हें प्रभावित नही कर सकती। जब वे किसी काम को करने के लिए निश्चय कर लेते है तो वह बात उनके लिए स्वयं सिद्ध जैसे हो जाती है, वे उसे निश्चित रूप से कर सकते है। इस लिए आप जो करना चाहते है वो एक बार सोच ले और उस कार्य में पूर्ण विश्वास के साथ और सकारत्मक दृष्टी कोण से आगे बड़े तो आपके जीवन में ख़ुशी का खजाना इतना होगा की आप दूसरो को बाटे बिना नहीं रह सकेंगे। इस लिय किसी भी बात में मुजना नहीं मौज का अनुभव करते हुवे मस्त योगी जीवन का अनुभव करे।
If we make a determination to be happy in every situation than it is always said you are the winner because you have a thought to be happy. and it will help you because the inner power always helps you first. so be introvert and fly towards your goals, whatever problems comes to you, just switch on your inner power to be happy all the time it will feel you with blessing.
No comments:
Post a Comment