Tuesday, April 23, 2013

Meditation New Technic

Inline image 3 

Self realization is the best way, for Meditation and it work like a Medicine for mind & Intellect in a few second you get relief  from all Tension and you feel peace, power and happiness with in.

आत्मा अनुभूति से हम पुराने संसकारो को भुला सकते है और नए दिव्य गुणों को अनुभव कर सकते है 
आत्मा निश्चय ही विजय का एक मात्र उपाय है इस लिए सदा आत्मा का ही याद हो तो परमात्मा और उसके 
गुणों को अनुभव कर सकते है चलते फिरते में आत्मा हु इस का अभ्यास करते रहिये येही एक रास्ता है .
लेकिन हो सकता है आगे के कुछ विचार आपको अच्छा लगे इस लिए  है .......

"मार कर तमन्ना जीने की किसे नही होती
रो के खुश होने की तमन्ना किसे नही होती
कह तो दिया की जी लेंगे अपनो के बगैर
पर अपनो की तमन्ना किसे नही होती!"



"अब अपना तो संसार बाबा है और सारा
संसार बाबा का है इस लिए अब
बाबा और बाबा का संसार के लिए
जीते जी मरने का अभ्यास ही
नये युग मे रज्य पद का आधार
और ऐसे जीवन का लक्ष किसे नही भाएगा"
 


    

No comments:

Post a Comment