बड़ा आदमी कौन ?
बड़ा आदमी वह नहीं जिसके यहाँ चार नौकर काम करते है
बल्कि वह है जो चार नौकरों का काम खुद अकेला कर लेता है।
खाली रहना ..याने जल्दी बुढा होना है।
जब आदमी थक कर या बिना काम किये सो जाता है
तो उस पर बिमारिया आकर बैठ जाती है।
इस लिए सेवा निवृत होने के बाद भी खाली मत बैठना।
अपने तन और मन को किसी अच्छे नेक कार्य में लगाए रखिए।
थक कर बैठ जाने से तो इंसान की किस्मत ही बैठ जाती है।
अच्छे-खासे होकर भी विकलांग क्यू बनते हो भाई ?
इस लिए कहते है इंसान नाम से नहीं कर्म से महान बनता है।
कर्म ही इंसान के सच्चे मित्र है।
कर्मयोगी बनो और जीवन सुखदायी बनावो।
No comments:
Post a Comment