सफल जीवन के लिए एक प्रेरक - सूत्र है - "छोटो को देखकर जिओ, बड़ो को देखकर बढ़ो ,
अच्छे के लिए प्रयास करो और बुरे के लिए तैयार रहो .
तुम्हारे पास स्कूटर है तो अपनी नज़र छोटी साइकिल साइकिल पर रखना,बड़ी कार पर नहीं,
बस तुम सुखी रहेंगे
बड़ो से आगे बढाने की प्रेरणा लेना, क्यू की दुनिया में जो महापुरुष है
वे केवल पूजने के लिए नहीं है
प्रेरणा लेने के लिए भी है.
अच्छे के लिए प्रयास करना, क्यू की प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता है
और बुरे के लिए तैयार रहना, क्यू की बेट कभी भी मुँह मोड़ सकता है
और दोस्त कभी भी साथ छोड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment