सरलता एक ऐसा गुण है जो भी इसे अपनाते वो बहुत सुख का अनुभव करते है
सरल व्यक्ति हर कार्य को निमित बन कर करता है वो जो भी करता है उस के प्रति
साक्षी रहता है कर्म और फल के बीच में वो जोड़ नहीं बनाता।
वो तो कर्म बड़े आनंद के साथ करता लेकिन कर्म फल से उपराम रहता है
और येही सरल व्यक्ति की खूबी है और जिनके पास सरलता का गुण है
वो सब जगह टिक जाते और सब के साथ गुल मिल जाते है।
No comments:
Post a Comment