Sunday, August 25, 2013

Tera Karm hi teri Vijay hai (Hindi Lyrics)




तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
हर वक़्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहाँ का
हर वक़्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहाँ का
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है

अँधा है हर सफ़र
हर सांस मे अजनबी
अपनी ही खोज मे
खोया है हर आदमी
अँधा है हर सफ़र
हर सांस मे अजनबी
अपनी ही खोज मे
खोया है हर आदमी
जूठे  है सारे सहारे
रिस्ते हमारे  तुम्हारे
ए  वक़्त के खेल सारे
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
हर वक़्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहाँ का
हर वक़्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहाँ का
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है

पत्थर की है ज़मीन
है दूर घर आसमान
फिर भी ये जिंदगी जीना है सबको यहा

पत्थर की है ज़मीन
है दूर घर आसमान
फिर भी ये जिंदगी जीना है सबको यहा

किस हाथ मे क्या लिखा है
पहले से किस ने पढ़ा है
जाने मुक़धार मे क्या लिखा है

तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है, विजय तेरी विजय है
हर वक़्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहाँ का
हर वक़्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहाँ का
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है.


No comments:

Post a Comment