Thursday, October 10, 2013

The Poems I Like......Most

 
 
लहरें आती जाती रहती, तू बस बहते जाना.
आंधी जो आये तो तू , बन पर्वत टकरा जाना
सागर जो आये तो, बन कश्ती तू अड़ जाना
काँटों के पथ को राही, फूल समझ बढ़ते जाना
अंधियारी राहों में तू, बन दीपक जलते जाना
तू ना कहीं बुझ जाना.
लहरें आती जाती रहती, तू बस बहते जाना.
पूर्वा भी आएगी, मस्ती भी छाएगी
तेरे ख्वाबों को पूरा करने, मंजिल तुझे बुलाएगी
तेरे साहस और हिम्मत से, सब सपने सच हो जायेंगें 
जमीं, आसमां और फिज़ा, तेरी जीत का जश्न मनायेंगें.
तू बस जीत का गीत सुनाना
लहरें आती जाती रहती, तू बस बहते जाना.
 
 

No comments:

Post a Comment