Thursday, May 29, 2025

RajyogMarg Movie Details

Rajyog Marg Movie click and watch here




































दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुई फिल्म "राजयोग मार्ग"


मुंबई, 25 मई 2025:

नेहरू ऑडिटोरियम, मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में स्पिरिचुअल फैमिली फिल्म "राजयोग मार्ग" को दादा साहेब फाल्के फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान वरिष्ठ अभिनेता बालासाहेब के कर-कमलों से प्रदान किया गया।


इस अवसर पर फिल्म की निर्माता व विक्रोली ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर की प्रभारी बीके नीलिमा दीदी को मंच पर आमंत्रित कर पुरस्कार प्रदान किया गया। उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित थे माउंट आबू से RJ रमेश खाड़े, बीके वैशाली जी, मुंबई से अतिथि नम्रता शर्मा, तथा पुणे की टाइनी इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन से शंताराम जाधव जी। इस गरिमामयी कार्यक्रम में 30 से अधिक ब्रह्माकुमारी भाई-बहन, और अन्य 30 से अधिक फिल्म निर्देशक व कलाकारों ने भाग लिया।


इसी क्रम में 26 मई की शाम को विक्रोली ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ फिल्म के निर्देशक, लेखक और कलाकारों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं साकू दीदी, और विशेष उपस्थिति रही दादा साहेब फाल्के जी के वंशज चंद्रशेखर पलुशकर व उनकी धर्मपत्नी मृदुला जी की, जिन्होंने समारोह की गरिमा को और ऊँचाई दी।


इस अवसर पर सभी कलाकारों और सहयोगियों ने मंच पर आकर अपने-अपने अनुभव साझा किए। समारोह में विक्रोली केंद्र के बीके भाई-बहनों सहित वहाँ के स्थानीय विशिष्ट अतिथियों ने भी भाग लिया। प्रोजेक्टर पर पूरी फिल्म "राजयोग मार्ग" भी प्रदर्शित की गई, जिसे सभी ने सराहा।


चंद्रशेखर जी ने कहा, "फिल्म के सभी कलाकारों ने एकदम नेचुरल एक्टिंग की है, यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इस फिल्म में समाज कल्याण का सुंदर संदेश है।"


कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों के लिए पावन ब्रह्मा भोज के साथ हुआ।


प्रस्तुति: संवाददाता

समाचार स्रोत: ब्रह्माकुमारी विक्रोली सेंटर, मुंबई

फिल्म संपर्क: YouTube पर देखें – Rajyog Marg Full Movie

#RajyogMarg #DadasahebPhalkeAward #Brahmakumaris #SpiritualCinema


Rajyog Marg Movie watch here

No comments:

Post a Comment