बाराँ, राजस्थान – 11-09-2025 डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों के बीच साइबर हाइजीन पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्रिलियंट स्कूल और बीके सेंटर पर संपन्न हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के वरिष्ठ वक्ता बीके सोमनाथ ने विद्यार्थियों एवं महिलाओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, डिजिटल उपकरणों का सुरक्षित उपयोग, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया पर सावधानियां, और ऑनलाइन ठगी से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। बीके सोमनाथ ने कहा कि “डिजिटल तकनीक जीवन को आसान बनाती है, लेकिन जागरूकता और सावधानी ही हमें सुरक्षित रख सकती है।”
📌 ब्रिलियंट स्कूल में आयोजित सत्र से 200 से अधिक छात्रों ने लाभ लिया और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। वहीं, बीके सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझा।
यह पूरा आयोजन भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के सहयोग और प्रायोजन से संपन्न हुआ।
👉 इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment