Saturday, January 26, 2013

Jain Mandir Nirmaan......

It is a pleasure to know that when we go to different place and get in touch with other religions their is some thing new to know about it...although we know that every religion teaches the way for mukthi but the process and theme are different so get in touch and understand the mean for self development......A .Mandir Nirmaan
in siyava near Abu Road..has been started a three days special Prog. conducted by shree Sagarjimaharaj and Group............with great Sanskrit sandya Bhajan Kirtan...Pravachan..etc...

Mera Rang De Basanti Chola....Hindi Lyrics in Hindi



ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे है
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओय रंग बेसमान है
बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला
  (२)
मेर रंग दे बसंती चोला

दम निकले इस देश की खातिर बस इतन अर्मान है (२)
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की क़ुरबानी अपन दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंति चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंति चोला ओय रंग दे बसंती चोला
माई रंग दे बसंती चोला

जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला पहन के निकला
आज उसी को पहन के निकला हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओय रंग दे
बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला   (२)


फिल्म : शहीद (Shaheed)
वर्ष: 1965
संगीतकार :  प्रेम धवन
गीतकार :  प्रेम धवन
गायक :  मुकेश, महेंद्र कपूर  

Friday, January 25, 2013

Jeet Jayenge Hum....Hindi Lyrics in hindi




  1. ह्म ह्म्‍म्म्मम ह्म्‍म्म्मम ह्म्‍म्म्म
    आआ आआ आआ एयाया
    हूओ ऊऊ आआ आआआअ
    ह्म ह्म
    जीत जाएँगे हम-2
    तू अगर संग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
    जीत जाएँगे हम-2
    तू अगर संग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2

    तूने ही सजाए हैं मेरे होटो पे ये गीत-2

    तेरी प्रीत से मेरे जीवन मे बिखरा संगीत
    मेरा सब कुछ तेरी दें है मेरे मान के मीट
    मई हूँ एक तस्वीर तू मेरा रूप रंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2

    हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का-2

    वो बदल रहा है देख
    रंग आसमान का-2
    ये शिकस्त का नही ये फ़तेह का रंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है-2

    रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को-2

    आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे आँधियारों को-2
    घूम नही जब तलाक़ दिल मे ये उमंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
    जीत जाएँगे हम-2 तू अगर संग है
    ज़िंदगी ह्म हर कदम
    ह्म एक नई ह्म जंग है ह्म-

Life is a Dance

Life is a dance and when you start dancing  it gives you joy and create a positive energy so get a chance to dance..  i have an idea even though u can not dance but please see the people who are dancing it will help you..and make u recharge..with positive energy........o.k  wah ...wah.... say wah wah and go to your job it will make some thing fresh feeling at work..and your group will cooperate you with heart......and you will also enjoy some magic is working beyond the word wah wah appreciate everyone by wah wah  ......it works.......

Ye safer Bahut hai kattin Magar....Hindi lyrics in hindi


दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है
लंबी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है

ये सफ़र बहुत है कठिन मगर
ना उदास हो मेरे हमसफ़र

1) ये सितम की रात है ढालने को
है अंधेरा गम का पिघलने को
ज़रा देर इस मे लगे अगर, ना उदास 

2) नही रहनेवाली ये मुश्किले
ये है अगले मोड़ पे मज़िले
मेरी बात का तू यकीन कर, ना उदास 

3) कभी ढूँढ लेगा ये कारवा
वो ना_ई ज़मीन नया आसमान
जिसे ढूँढती है तेरी नज़र, ना उदास 

Wednesday, January 23, 2013

Sochna kya jo bhi hoga Dekha jayega Hindi Lyrics in hindi


सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा
जो होना होगा होगा वोही सोचके तू क्या पाएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा

साथ है हम सब इससे बड़ी क्या खुशी - 2
थोड़ा मुस्कुराव थोड़ा गुनगुनाओ इसीका है नाम जिंदगी
साथ है हम सब इससे बड़ी क्या खुशी
कोई ना जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा

वो है इंसान हस्ते गाते जो जिए - 2
जिंदगी सलामत प्यार की है कीमत और हमे क्या चाहिए
वो है इंसान हस्ते गाते जो जिए
सहरो मे चमन पतजर मे बाहर होती है उसके लिए
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा
जो होना होगा होगा वोही सोचके तू क्या पाएगा
ललालाला  ..............................................