Wednesday, January 30, 2013

Gandhiji Punyatithi..30January....

Today is a Sad day but than also i can say it is not a sad day but a Inspirational Day.. a Motivational Day .A great Personality. A Great Leader, A Unique theme of living life with Satya & Ahimsa ........till Today we have only one such example of lifestyle...we have more leaders in India & other country But when we tally the Personality i think we all can say no their is on one in this country which can be similar.........to this Personality..
So I salute the Great Personality with whole Heart.......Sat sat Naman..............

Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge...Hindi Lyrics


मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू

हर करम अपना करेंगे
हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए

हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए

हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए

तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ए वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है
हम जियेंगे या मरेंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया हैं जान भी देंगे

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे
ए वतन तेरे लिए

दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए

तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ
लुट रहा है आप वो अपने घरों को लूट कर
खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलियाँ

हम जियेंगे और मरेंगे
ए वतन तेरे लिए

दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
ए वतन तेरे लिए

Hindi Flim - Karma

Tuesday, January 29, 2013

Azad Desh phir bhi hai Gulami.........

अधिकार मिलते नही लिए जाते हैं
आज़ाद हैं मगर गुलामी किए जाते हैं
वंदन करो उन सेनानियों को
जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं…

 sometime the things are right but after sometime the things goes wrong & we feel that we are in problem same thing happen in freedom country like India here  freedom fighter have a thought that our country people will get a permanent peace after our death. but after their death the thinks gone totally different.
their thought is now
 far away from us do you thing so..........please make something change the time is needed....



इतनी शक्ति हमें दे न दाता ......Hindi Lyrics in Hindi


इतनी शक्ति हमें दे न दाता
मनका विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना...

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अन्त हो ना...
हम चले...

दूर अज्ञान के हो अन्धेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसीका किसीसे
भावना मन में बदले की हो ना...
हम चले...

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा को जब तू बहा दे
करदे पावन हर इक मन का कोना...
हम चले...

हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाये अपने किये की,
मौत भी हो तो सह ले खुशी से,
कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना...

हम चले नेक रास्ते पे हमसे,
भुलकर भी कोई भूल हो ना...
इतनी शक्ति हमें दे ना दाता,
मनका विश्वास कमज़ोर हो ना...
Flim- Ankush

Aadmi Musafir Hai....Hindi Lyrics in Hindi..

आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है
आते जाते रास्ते मे, यादे छोड़ जाता है

जोखा हवा का, पानी का रेला
मेले में रह जाए जो अकेला
फिर वो अकेला ही रह जाता है

कब छोड़ता है, ये रोग जी को
दिल भूल जाता हैं जब किसी को
वो भूलकर भी याद आता है

क्या साथ लाए, क्या तोड़ आए
रास्ते में हम क्या क्या छोड़ आए
मंज़िल पे जाखे याद आता है

जब डोलाती है, जीवन की नैय्या
कोई तो बन जाता हैं खिवाय्या
कोई किनारे पे ही डूब जाता है

आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है
आते जाते रास्ते मे, यादे छोड़ जाता है

Flim-Apnapan
Singers-Lata & Mohd.Rafi

Monday, January 28, 2013

Students science Exhibition

It makes happy when you listen to a student and his idea about science how it works  what can we do more and how positively it will help to our daily life....with the help of water & air we can make a rocket......or by some alarm set at the Dam may help hundreds of life.....how the volcano is working.... use of hydro power and benefits....charging mobile with out electricity.... Water saving..water harvesting .....security in home by alarm bell ...etc

Ek Raasta Hai Zindagi.......Hindi Lyrics in Hindi



किशोर- : इक रास्ता है ज़िंदगी जो थम गये तो कुछ नही
ये क़दम किसी मुक़ाम पे जो थम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ...

लता- : ओ जाते राही ओ बांके राही
मेरी बाँहों को इन राहों को
तू छ्चोड़ के ना जा तू वापस आ जा
किशोर- : वो हुस्न के जलवे हों या इश्क़ की आवाज़ें
आज़ाद परिंदों की रुकती नही परवाज़ें
जाते हुए क़दमों से आते हुए क़दमों से
भारी रहेगी रहगुज़ार जो हम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ...

लता- : ऐसा ग़ज़ब नही धाना पिया मत जाना बिदेसवा रे
किशोर- : ऐसा ग़ज़ब नही ...
लता- : ओ हमका भी संग लए जाना पिया जब जाना बिदेसवा रे  -2
किशोर- : हो जाते हुए राही के साए से सिमटना क्या
इक पल के मुसाफिर के दामन से लिपटाना क्या
जाते हुए क़दमों से आते हुए क़दमों से
भारी रहेगी रहगुज़ार जो हम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ... 

The songs i love it ...life is a journey so travel and travel with love but do not make a stay ...when you start to stay here than you are not a traveler and your journey of life will stop here and  it will come to End so think again life is a journey so find your destination........... for your you have come....without destination you can not stop if you do than you know what happens...........