It is better not to tell lie with Doctor and Guru because it will create difficulties in life once you tell guru lie then you will make a sin and when you tell lie to doctor then the disease will not cure so be careful with doctor and guru. Please be polite when you come across with doctor or guru no problem you are very Intelligent But do not show your Intelligence over Doctor or Guru because it of no use.......I Think you have got my Point.
RJ Ramesh @RadioMadhuban | Inspiring Stories, Interviews & Ghazal Sessions Explore the inspiring journey of RJ Ramesh, the soulful voice behind Radio Madhuban 90.4 FM. Dive into heart-touching interviews, musical evenings, and stories from shows like 'Baatein Mulakatein' and 'Rubaroo'.
Tuesday, March 12, 2013
शेरो-शायरी जो मेरे पसंद का है
1.मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं ,
हुस्न के परदे निगाहों से हटती हैं ,
हौसला मत हर गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलाना सिखाती हैं |
2.खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं ,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं ,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी ,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं|
3.मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |
4.हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये ,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये ,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे ,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये .
5. वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या ,
जिस पथ में बिखरें शूल न हों
नाविक की धैर्य कुशलता क्या ,
जब धाराएँ प्रतिकूल न हों ।
6. जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना ,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते ,
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी ,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते .
7. यह अरण्य झुरमुट को कटे अपनी रह बना ले ,
कृत दस यह नहीं किसी का जो चाहे अपना ले
जीवन उनका नहीं युधिस्ठिर जो इससे डरते हैं,
यह उनका जो चरण रोप निर्भय होकर चलते हैं |
8. कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी ,
सदियों रहा है दुश्मन दौरे -जमाँ हमारा |
सदियों रहा है दुश्मन दौरे -जमाँ हमारा |
9.समर में घाव खता है उसी का मान होता है,
छिपा उस वेदना में अमर बलिदान होता है,
सृजन में चोट खाता है छेनी और हथौड़ी का,
वही पाषाण मंदिर में कहीं भगवन होता है |
10.कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |
Monday, March 11, 2013
Villagers simplicity Makes smiling Faces
Meeting with village people sometime makes very joyful movement toady it was a fun time when we meet to the mudarla village females a lady was doing some field work in her farm and we went to ask something about village she started telling but after some time she started repeating our words as it is and one other lady came their and she started laughing and one other lady came i think to ask some question to new lady but the laughing get multiple when the new lady was also repeated the same question again ........the photo is the example of the same interaction....
Sunday, March 10, 2013
" सिर के बाल का कुछ इस तरह किजिये इलाज और देख रेख "
1) सामान्यत: बालों से जुड़ी कुछ समस्याएं जैसे-बालों का गिरना, सफेद बाल, डैण्ड्रफ, सिर की त्वचा के रोग आदि परेशानियों से हम थोड़ी सावधानी बरतकर इन्हें आसानी से दूर कर सकते हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या है बाल रूखे दो मुंहे और बेजान हो गए हैं। कम बालों का असर आपके व्यक्तित्व पर पड़ने लगा है आप कम उम्र में ही अधिक उम्र के दिखाई देने लगे हैं तो आगे दिए आयुर्वेदिक फंडे एक बार जरूर अपनाएं...
2) कई बार मौसम बदलने या फिर जगह बदलने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं, ऐसे में आपको अपने बालों की केयर करते रहनी चाहिए और बालों को सप्ताह में दो-तीन बार जरूर धोना चाहिए।बाल के झड़ने को रोकने के लिए आपका सेहतमंद होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखना होगा और अपने बालों की सही देखभाल करनी होगी।
3) नमक का अधिक सेवन करने से गंजापन आ जाता है। पिसा हुआ नमक व काली मिर्च एक-एक चम्मच नारियल का तेल पांच चम्मच मिलाकर गंजेपन वाले स्थान पर लगाने से बाल आ जाते हैं।कलौंजी को पीसकर पानी में मिला लें। इस पानी से सिर को कुछ दिनों तक धोने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और बाल घने भी होना शुरू हो जाते हैं।
4) नियमित रूप से नारियल पानी पीएं। अमरबेल को नारियल तेल में उबालकर बालों में लगाएं।अमरबेल डालकर नहाने के लिए पानी उबाले और उसे उबालकर एक चौथाई करके सिर में डालें।
5) आज बहुत से लोग बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। यह सब सिर्फ बालों के प्रति लापरवाही के कारण होता है।बाल झड़ने का एक मुख्य कारण स्ट्रेसफुल लाइफ भी है। आजकल लोगों पर काम का इतना ज्यादा बोझ है जिससे वे तनाव में आ जाते हैं। ऐसे में हमें बालों को झड़ने से बचाने के लिए तनाव से दूर रहना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि अधिक से अधिक खुशनुमा माहौल में रहें।
6) कई बार मौसम बदलने या फिर जगह बदलने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं, ऐसे में आपको अपने बालों की केयर करते रहनी चाहिए और बालों को सप्ताह में दो-तीन बार जरूर धोना चाहिए। सामान्यत: सभी के यहां शहद आसानी से मिल जाता है। शहद के औषधिय गुण सभी जानते हैं। शहद की तासीर ठंडी होती है और यह कई बीमारियों को दूर करने में सक्षम है। शहद का सेवन कर बालों का झडऩा भी रोका जा सकता है।
7) नारियल के तेल में कपूर मिलाएं और यह तेल अच्छी तरह बालों में तथा सिर पर लगाएं। कुछ ही दिनों डेंड्रफ की समस्या से राहत मिलेगी और बाल नहीं झड़ेंगे। बालों को धोने के बाद तुरंत गीले बालों में कंघी न करें। किसी अन्य का टॉवेल या कंघी कभी यूज न करें।
8) नीम की पत्तियों और आंवले के चूर्ण को पानी में डालकर उबाल लें और सप्ताह में कम से कम एक बार इस पानी से सिर को धोएं। ऐसा करने से कुछ ही समय में बाल झडऩा बंद हो जाता है।उड़द की दाल उबाल कर पीस लें। इसका सोते समय सिर पर गंजेपन की जगह लेप करें। हरे धनिए का लेप करने से भी बाल आने लगते हैं।केले के गूदे को नींबू के रस के साथ पीस लें और लगाएं, इससे लाभ होता है।अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर होता है।- बाल झड़ते हैं तो गरम जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनाएं। नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगा लें। 15 मिनट बाद बाल गरम पानी से सिर को धोएं। ऐसा करने पर कुछ ही दिनों बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी।
Thank you This is a Collection From Dainik Bhasker News paper
" आंखे है बड़े अनमोल इनका ध्यान इस तरह किजिये "
1) एक गिलास नींबू पानी रोज पीने से आंखों की ज्योति
बढ़ती है।प्याज का रस आंखों में डालने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।मसूर की
दाल घी में छौंक लगाकर खाने से भी आंखों को शक्ति मिलती है।पैरों के तलवे
में सरसों के तेल की मालिश करने, स्नान से पूर्व अंगूठे को सरसों के तेल से
तर कर देने से आंख के रोग नहीं होते, आंखों की रोशनी बढ़ती है।
2) रुई को गर्म दूध में भिंगोकर ठंडा कर लें और फिर उसे आंखों पर रखें। आंखों को ठंडक मिलेगी। सूखे नारियल की गिरी और 60 ग्राम शक्कर मिलाकर रोजाना एक सप्ताह तक खाने से आंखों के सामान्य रोगों में लाभ होता है। गन्ना व केला खाना आंखों के लिए हितकारी है। आंखों को स्वस्थ रखने
के लिए अच्छी नींद जरूरी है।
2) रुई को गर्म दूध में भिंगोकर ठंडा कर लें और फिर उसे आंखों पर रखें। आंखों को ठंडक मिलेगी। सूखे नारियल की गिरी और 60 ग्राम शक्कर मिलाकर रोजाना एक सप्ताह तक खाने से आंखों के सामान्य रोगों में लाभ होता है। गन्ना व केला खाना आंखों के लिए हितकारी है। आंखों को स्वस्थ रखने
के लिए अच्छी नींद जरूरी है।
3) कम रोशनी में या लेटकर पढऩे से बचें इसलिए नहीं क्योंकि इससे आंखें कमजोर
होती है बल्कि इसलिए क्योंकि इससे आंखों को थकान होती है। ऐसे में पढऩे से
आंखे कमजोर तो नहीं होती है लेकिन सिरदर्द व आंखों से पानी आने की शिकायत
होने लगती है। इसका स्वाभाविक कारण पोजीशन का बदलाव ।आंखो में पानी आने का
कारण जो आंसू होते हैं वो अश्रु मार्ग से बहने के बजाए आंखों से रिसने लगते
हैं तो आंखों से पानी आने का एहसास होता है
4) रात को मिट्टी के बर्तन में दो चम्मच त्रिफला एक गिलास पानी में भिगो
दें। सुबह छानकर उस पानी से आंखे धोने से आंखे स्वस्थ रहती हैं ।रूई को
गुलाबजल में भिंगाकर आंखों पर एक घंटा रखने से गर्मी से होने वाले नेत्र
रोगों में आराम मिलता है।रात को आठ बादाम की गिरी को पानी में डालकर छोड़
दें। सुबह उसे पीस कर पानी मिलाकर पी जाएं।
5) आंखों की सही देखरेख व पोषण के अभाव में ही अधिकतर लोगों को चश्मा लगता है
और एक बार जिन लोगों को चश्मा लगा होता है उनके नंबर बढ़ जाते हैं या आंखों
संबंधी और कई अन्य समस्याएं उन्हें घेर लेती हैं। ऐसे में आंखों की सुरक्षा
के लिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। यहां हम कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे
आपकी आंखों की रोशनी तेज रहेगी और आंखे थकेगी नहीं।
6) फलों ,सब्जियों,खासकर पत्तेदार हरी सब्जियों के अधिक सेवन करने से आंखें
सुरक्षित रहती है। विटामिन ए और विटामिन ई के को अपने खानपान में शामिल
करके आंखों को स्वस्थ रखा जाता है। अगर खानपान में शामिल न कर सकें तो
सप्लीमेंट
के जरिए विटामिन ई हासिल कर सकते हैं सभी प्रकार के खाने वाले तेलों में
गिरीदार फलों तथा बीजों में विटामिन ई पाया जाता है।अगर खानपान को समय रहते
ही सुधार लिया जाए तो तमाम परेशानियों से बच सकते हैं।
Thank you -collection from- Dainik Bhasker News paper.
Rajkiya Vidyalay Sawroopjung
cream aftershave etc but beru use a blade with alovera and the blade sharp not ends here and he as saved
12000 rupees by shaving.....Thank you. radio madhuban 90.4 Fm
Saturday, March 9, 2013
Ek choota sa Thota Re...........Radio Madbhuban
In our India Most of the villagers are not educated and still today the process is on going but not fully implemented in ground level the govt tries but still the improvement is very poor in a serve i find that most the Indian womens of villages are not educated and they have interest for education but they are not able to come to the education center but if any one can try to teach them is possible but he or she should go to their village and teach ......The reason is they are poor and life is based on daily wages if one man is going out to work then women should look after the home work and also fields or to take care of young one etc....
still Their is hope .. if we make some awareness about education and campaign the Interest level of the women and man can move them to education center.
Subscribe to:
Comments (Atom)