Wednesday, May 8, 2013

"मेरा बाबा है "

दूर कही वतन मैं रहता है कोई
हर लम्हा ख़याल में रहता है कोई
ना कोई विचार मे है वो, पर किसी आलोक में है कोई
देखो तो वो हर सवाल का जवाब है कोई…
अरे ये तो कोई और नही ये तो मेरा बाबा है, मेरा बाबा है

Tuesday, May 7, 2013

New Meditation Technics-7

It is very easy when you start meditation by self respect with a new and positive thoughts like "I am very powerful " or "I am Peaceful soul" or "I am knowledgeful soul"............
this type of powerful thoughts give you more benefit in meditation and for whole day it will work for you but only the thing is you has to remember it thats all. conquer the maya with in seconds.



राजयोग का सब से सुंदर तरीका है स्वमान में रहना ये बहुत ही आसान है स्वम को "में शान्त स्वरूप आत्मा
 हु" "में प्रेम स्वरूप आत्मा हु " "में परम पवित्र आत्मा हु " इन सुद्ध संकल्प में सेट रखको।
ये तरीका बहुत अच्छा अनुभव कराता है और पुरे दिन आप अलोकिक आनंद का अनुभव करेंगे।


Friday, May 3, 2013

बड़ा आदमी कौन ?

बड़ा आदमी कौन ?

बड़ा आदमी वह नहीं जिसके यहाँ चार नौकर काम करते है 
बल्कि वह है जो चार नौकरों का काम खुद अकेला कर लेता है।
खाली  रहना  ..याने जल्दी बुढा  होना है।
जब आदमी थक कर या बिना काम किये सो जाता है
 तो उस पर  बिमारिया आकर बैठ जाती है।
इस लिए सेवा निवृत होने के बाद भी खाली मत बैठना।
अपने तन और मन को किसी अच्छे नेक कार्य में लगाए रखिए।
थक कर बैठ जाने से तो इंसान की किस्मत ही बैठ जाती है।
अच्छे-खासे होकर भी विकलांग क्यू बनते हो भाई ?

 

इस लिए कहते है इंसान नाम से नहीं कर्म से महान बनता है।
कर्म ही इंसान के सच्चे मित्र है।
कर्मयोगी बनो और जीवन सुखदायी बनावो।

Thursday, May 2, 2013

" परहित में ही अपना हित "

" परहित में ही अपना हित "

कहते है अपने लिए तो दुनिया जीती है, किन्तु सही मायने में जीना तो वह है जो दूसरो के लिए जिया जाए।
कुछ लोग ऐसे होते है जो सोचते है कि अपना भला तो सबका भला। जबकि सोचना इस ढंग से चाहिए कि सबके भले में ही अपना भला है। जो लोग इस तरह सोचते है वे सदा सुखी रहते है, सदा उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाते है और सफलताए उनके कदम चूमती है।  हम सभी जानते है, सिकंदर की जीवन कहानी को ,आज एक बार  फिर समझ ले तो शायद कुछ मन को खुराक मिले और हम सही दिशा में चल पाए।

  
सिकंदर महान ने विश्व विजय को अपना लक्ष्य बनाया था। उसकी इच्छा थी कि वह सारी दुनिया पर राज कर .. ...संसार भर के खजानों पर उसका एकाधिकार हो, मगर भारत कि पवित्र भूमि पर आकार उसने इस सत्य को समझा कि परहित में ही अपना हित है, तभी तो मरते समय उसने सेवको से कहा था - "मेरे दोनों हाथ कफ़न से बहार निकाल देना ताकि लोग देख सके कि सिकंदर अपने साथ कुछ भी नहीं ले जा रहा, वह खाली हाथ आया था और खाली हाथ ही जा रहा है।"

Tuesday, April 30, 2013

New Meditation Technics-6



 Motivational Thoughts for me & also for you .......
Because it is said that "Thoughts can move mountains" Means Thoughts are so powerful that can do everything possible for you. but the only thing is that you should know the magic of thoughts and be with the same thought and live with the same thoughts.......
Quote 1: Great dreams of great dreamers are always transcended.
In Hindi : महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam
Quote 2: You have to dream before your dreams can come true.
In Hindi :  इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे .
अब्दुल कलाम  Abdul Kalam
Quote 3 :Give me six hours to chop down a tree and I will spend the first four sharpening the axe.
In Hindi : किसी  वृक्ष  को  काटने  के  लिए  आप  मुझे  छ:  घंटे  दीजिये  और  मैं  पहले  चार  घंटे  कुल्हाड़ी  की  धार  तेज  करने  में  लगाऊंगा .
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 4:Common looking people are the best in the world: that is the reason the Lord makes so many of them.
In Hindi : साधारण  दिखने  वाले  लोग  ही  दुनिया  के  सबसे  अच्छे  लोग  होते  हैं : यही  वजह  है  कि  भगवान  ऐसे  बहुत  से  लोगों का निर्माण करते हैं.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 5:  A person who never made a mistake never tried anything new.
In Hindi : जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 6: Excellence is an art won by training and habituation. We do not act rightly because we have virtue or excellence, but we rather have those because we have acted rightly. We are what we repeatedly do. Excellence, then, is not an act but a habit.
In Hindi : उत्कृष्टता वो कला है जो प्रशिक्षण और आदत से आती है.हम इस लिए सही कार्य नहीं करते कि हमारे अन्दर अच्छाई या उत्कृष्टता है , बल्कि वो हमारे अन्दर इसलिए हैं क्योंकि हमने सही कार्य किया है.हम वो हैं जो हम बार बार करते हैं.इसलिए उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है.
Aristotle 
Quote 7: Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can’t lose.
In Hindi : सफलता  एक घटिया  शिक्षक  है . यह  लोगों  में  यह  सोच  विकसित  कर  देता  है  कि  वो  असफल  नहीं  हो सकते  .
Bill Gates बिल गेट्स
Quote 8: Being ignorant is not so much a shame, as being unwilling to learn.
In Hindi :  अज्ञानी होना उतनी शर्म की  बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन
Quote 9: By failing to prepare, you are preparing to fail.
In Hindi :  तैयारी  करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.
Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन
Quote 10: Diligence is the mother of good luck.
In Hindi : परिश्रम सौभाग्य की जननी है.
 Benjamin Franklin  बेंजामिन  फ्रैंकलिन



Sunday, April 28, 2013

New Meditation Technics-5


राजयोग के लिए एक और तरीका ये है की आप अपने दृष्टी को चेक करे या दृष्टी को सिविल बनाये जब भी आप किसी वस्तु या व्यक्ति को देखो तो अपने दृष्टी से उस पर शुभ कामनाये बरसाए चाहे कोई भी हो लेकिन आप के मन में ये भाव रहे की ये भी परमात्मा की रचना है। जिस से आप का मन सुद्ध और साफ रहेगा और आपका मन सहज प्रभु की याद में लीन हो जायेंगा।

One more thing is that for good meditation experience one should make checking of eyes means make the eyes civilize that when ever you see any thing may be human being or any physical thing just feel your eyes with good wishes and shower the good wishes to that which ever comes in front of your eyes that!s it.
This will help you in Meditation  because now your mind is clear and clean.

Friday, April 26, 2013

New Meditation technic-4

Meditation Means to dictate self for a new path of life were the human values are most important. To dictate self in a right way is hard but it becomes very easy when you make a good companions  start making friendship with those people who are practicing meditation from long time. and one more most important thing is that give good wishes to others and keep self with full good wishes it will lead to success.

राजयोग माना खुद को सही रहा दिखाना जिस रस्ते में मानविय मूल्यों का महत्व हो वैसे खुद को रस्ता खुद बताये ये मुस्किल हो सकता है लेकिन एक तरीका ये है की आप अच्छे राजयोगी जीवन वालो के संग में रहो या उनसे मिलकर राय ले। क्यू की संग का रंग जल्दी लगता है इस लिए कहते है न, जैसा संग वैसा रंग।और वर्तमान में एक दूसरो के प्रति सुभ कामनाये करना और सुभ भावना से खुद को भरपूर रखे तो सफलता बहुत जल्दी प्राप्त होगी।