Thursday, April 16, 2020

B K Malti ji sharing her Spiritual Experience




B K Malti ji sharing her Spiritual Experience how she was spending her life in america first she feel very lonely and depressed due to new circumstance and new country new culture but after some days she came to know about Brahmakumaris and her life changed

Monday, January 21, 2019

Kalyani A Short Film Launching By Dadi Ratan Mohini Ji










Om shanti  

Happy to Share Photos with you all after long time. A short Film Name "Kalyani"
At Shantivan Daimond Hall with our Young and Active Dadi Ratan Mohini ji.

Tuesday, May 1, 2018

Pyar aur Nafrat (प्यार और नफरत )

प्यार और नफरत 

नमस्कार मित्रो बहुत समय के बाद आप लोगो से रूबरू हो रहा हूँ और आज एक विचार आया की प्यार और नफरत इस विषय पर अपनी दिल कि बात लिखू काफी समय से इस बात को देखा मैंने जिन से प्यार करते है उनसे ही कभी नफरत होने लगती है। या वो हमसे नफरत करते है तब लगता है की हमने इनसे प्यार ही क्यों किया और मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है तब हमें अपने आप से और दुनिया से बहुत दुःख अनुभव होता है। प्यार जब हम करते है या कोई प्यार हमसे करता है तो प्यार नफरत मैं बदलता है आपेक्षाओ के कारण क्यों की हम खुद  या वो जो हमसे प्यार करता है तो नेचुरल कुछ अपेक्षाएं बन जाती है।

हमारी छोटी छोटी अपेक्षाएँ या मालिकानापन प्यार को नफरत मैं बदलता है ऐसे समय हमें जरुरत है की एक बार हम उन्हें बताये की बात ये थी जिस के कारण ये नहीं हुवा और आप शांत हो जाये सिर्फ बहार से नहीं लेकिन अंदर से भी क्यों की बहार से शांत रहना आसान है लेकिन अंदर से शांत होना मुश्किल है इस के लिए आपको खुद पर काबू रख अच्छे विचारो का मंथन करना होगा एक बात ये समझने की है प्यार हमें खुद से करना है दुसरो से सिर्फ अच्छा व्यवहार करना होता है लेकिन हम इसके बिलकुल उल्टा करते है हम प्यार दुसरो से करते है और व्यव्हार खुद से जिस की वजह से हमें लगता है मैंने तो इस से प्यार किया लेकिन ये मुझे  धोका देते है और नफरत आता है।

अब जब हमें किसी के लिए नफरत आता है तो हमें देखना होगा की वो नफरत किसी व्यक्ति विशेष पर न हो उसके औगुणो पर हो ऐसा सोच बनाने के लिए हमें बुद्धि से परिश्रम करना होगा तब ये संभव होगा आप सोच रहे होंगे लिखना और बोलना आसान है पर प्रैक्टिकल मैं करके देखो हाँ आपकी बात भी सही है।  हाँ मैंने एक बार कोशिश जरूर की है बहुत मेहनत लगता है पर अपने ऊपर बहुत ज्यादा अटेंशन देने पर कुछ समय के लिए संभव हो पाया और अगर निरंतर प्रयास करूँगा तो सदा के लिए संभव है।

आप अपना अनुभव कमेंट जरूर करे
धन्यवाद 

Thursday, March 8, 2018

Mobile

मनो भाव 

 

1. बार-बार की परेशानी देने वाला यंत्र ALL TIME DISTURBING MACHINE

आप सभी लोगों नें मोबाइल फ़ोन की यह बात तो देखि ही होगी जब आप अपने व्यापार से संबंधी किसी मीटिंग में हों और आपका फ़ोन बज उठे। ऐसे समय में आपका मोबाइल फ़ोन आपके लिए परेशानी और कार्य में रुकावट का विषय बन जाता है। यह असुविधा इसलिए होती है क्योंकि आज के दिन में मनुष्य नें मोबाइल फ़ोन को एक निरंतर संचार का माध्यम बना दिया है।

2. गाड़ी चलाते समय धयान भंग DISTURB YOU DURING DRIVING

लोग मोबाइल के उपयोग में इतने मग्न हो जाते हैं की गाड़ी चलते हुए भी मोबाइल फ़ोन में बात चित करते हैं। यह गलती या नुकसान भी ज्यादातर मोबाइल फ़ोन के निरंतर उपयोग के कारण होता है।
अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षित परिषद् के अनुसार अमेरिका में प्रति वर्ष 1.6 करोड़ से ज्यादा दुर्घटना गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने के कारण होते हैं।
3. स्वास्थ पर बुरा प्रभाव MOBILE PHONE HEALTH PROBLEMS IN HINDI
वैसे तो अभी पूरी तरीके से मोबाइल फ़ोन टावर से होने वाले स्वास्थय पर बुरा प्रभाव के विषय में पूरी पृष्टि नहीं हो पाई है। किन्तु कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल फ़ोन टावर से कई प्रकार की स्वास्थय हानि हो सकती है जैसे ! कोशिकाओं में असामन्य वृद्धि, मस्तिस्क ट्यूमर, प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता में कमीनींद में कमी और चिंता बच्चों में रक्त का कैंसर,बाँझपन और गर्भपात तथा अन्य कई प्रकार की स्वास्थय से जुडी हुए असुविधाएं। mobile phone radiation and health 

4. समय की बर्बादी TIME WASTE

कुछ बच्चे मोबाइल फ़ोन की बुरी आदत लगा लेते है। वह मोबाइल फ़ोन पर लम्बें समय तक फ़ोन पर बात करते हैं, Games खेलते हैं, चित्र और विडियो देखते रहते हैं, सही मायने में अगर हम कहें तो समय की बर्बादी करते हैं।

5. गोपनीयता और सुरक्षा का उलंघन RELEASE OF SECURITY AND PERSONAL MATTERS

आज का मनुष्य जब मोबाइल फ़ोन का उपयोग लोग दिन रात कर रहा है तो उसमे सभी अपनी गोपनीय जानकारियों को भी Save करते हैं। अगर हम उदाहण के तौर पर लें, सोचिये अगर आपका मोबाइल खो जाता जिसमे आपके बैंक अकाउंट से जुडी जानकारियां होती हैं, आपके मोबाइल फ़ोन में ऑनलाइन पासवर्ड हो या आपके अपने लोगों के मोबाइल नंबर हो, सब कुछ लोगों के सामने साँझा हो जायेगा।
इस तरीके की बातों को हम बहुत ही आसानी से लेते है जब की हमें ऐसी बातों में सतर्कता बनाये रखना चाहिए। अपराधी भी दूसरों के खोये हुए मोबाइल फ़ोनों की मदद से अपराधिक गतिविधियों से सुरक्षा का उलंघन करते हैं।

पुरे POINTS को पढ़ कर आपको क्या लगता है मोबाइल फ़ोन के नुकसान, फाएदों से कुछ ज्यादा ही हैं?

जी हाँ ! यह बात पूरी तरीके से सही है। मोबाइल फ़ोन से आपको लाभ कम और नुकसान ज्यादा है। आज जब आप मोबाइल फ़ोन के वरदान और अभिशाप के बारे में जान ही चुकें हैं, तो जितना हो सके अपने मोबाइल फ़ोन से दूर रहें तथा अपने मोबाइल फ़ोन उपयोग के समय को कम करें। अपने मोबाइल फ़ोन को छुने का भी ना सोचें जब आप गाड़ी या मोटर साइकिल चला रहें हों या रस्ते पर चल रहें हों।

Thursday, August 24, 2017

जीवन एक यात्रा


ध्यान का मतलब है मत से हट जाना जैसे दो आदमी लड़ रहे है अगर उस लड़ाई से कोई एक हट जाये तो लड़ाई कैसी होगी ऐसे ही जीवन को एक यात्रा कहा गया है यात्रा एक सुंदर और यात्रा ये तब संभव है जब हम यात्रा का अदि और अंत को समझ ले या हमें पता हो की हमें यहाँ जाना है तो बात बन सकती है .

                                         जीवन यात्रा की सच्चाई येही है अदि का मतलब जनम और अंत का मतलब मौत. जनम और मृत्यु का जो रहस्य है उसे समझ लेना ....चिंतन मनन और ध्यान के साथ आत्मा ज्ञान या आत्मा बोध से ये रहस्य खुल जाता है. जनम का मतलब सिर्फ इतना है की एक नयी यात्रा की सुरवात और मृत्यु का अर्थ सिर्फ इतना है की एक यात्रा का पूरा होना. और ये हमारा निजी स्वाभाव है. तो सुख या दुःख कैसा सुख और दुःख तब है जब आप यात्रा पर न हो. बस इस छोटी बात को समझ लेना है की जीवन एक सुंदर यात्रा है. जब ये बात मन से समझ लिया दिल से विश्वास कर लिया ये सत्य है तो जीवन आपका सत्यम शिवम् और सुन्दरम बन जायेगा. सत्यम का मतलब जीवन एक यात्रा है इस सत्य को समझ लेना और शिवम् का मतलब इस यात्रा को करने वाले उस परम शक्ति को शिवम् कहते है और जब इन दोनों बातो को समझ लिया तो जीवन आपका सुन्दर बन जायेगा मतलब यात्रा सुखमय और जीवन का आनंद ले पाएंगे. और येही ध्यान है.

Wednesday, January 25, 2017

तेनु इतना मैं प्यार करां Song i like the Most

                      

इक पल विच सौ बार करां
तू जावे जे मैनू छड के
मौत दा इंतज़ार करां

के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

कुछ भी नहीं है ये जहां
तू है तो है इसमें ज़िन्दगी
अब मुझको जाना है कहाँ
के तू ही सफ़र है आख़िरी

के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं
ना देना कभी मुझको तू फ़ासले
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
ओ..

आखों की है ये ख्वाइशें
के चेहरे से तेरी ना हटें
नींदों में मेरी बस तेरे
ख्वाबों ने ली है करवटें

की तेरी ओर मुझको लेके चलें
ये दुनिया भर के सब रस्ते
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके


Movie Airlift 
Lyrics  Kumaar 
Music composed  Amaal Mallik.

Sunday, January 1, 2017

Laga Chunri Main Daag ........Hindi Song





लागा चुनरी में दाग, छुपाऊँ कैसे

चुनरी में दाग, छुपाऊँ कैसे, घर जाऊँ कैसे
लागा चुनरी में दाग...

हो गई मैली मोरी चुनरिया
कोरे बदन सी कोरी चुनरिया
जाके बाबुल से नज़रें मिलाऊँ कैसे, घर जाऊँ कैसे
लागा चुनरी में दाग...

भूल गई सब बचन बिदा के
खो गई मैं ससुराल में आके
जाके बाबुल से नज़रे मिलाऊँ कैसे, घर जाऊँ कैसे
लागा चुनरी में दाग...

कोरी चुनरिया आत्मा मोरी
मैल है माया जाल
वो दुनिया मोरे बाबुल का घर
ये दुनिया ससुराल
जाके बाबुल से नज़रे मिलाऊँ कैसे, घर जाऊँ कैसे
लागा चुनरी में दाग...

स्वर लिपि:
आ.. धिम तानाना दिर्ग तानुम
तान्ना देरे ना धिन 
तानाना धिक् ता 
नुम ता देरे ना धिन 
तानाना धिक् ता 
नुम ता देरे ना धिन 

ना देरे देरे ताना देरे 
ताना तुम्र ता धा रे तारे ता नि 
धिम तानानानाना धिर धिर 
धिर धिर धिर ता नि 
ता नि ता न
ता नि ता न 
धिम तानाना दिर्ग तानुम 
ताना देरे ना धिम
तानाना दिर्ग ता 
नुम ता देरे ना 

सप्त सुर न तीन ग्राम 
बंसी बाजे 
रे सा सा नी, सा नी नी ध, नी ध ध प, प म म ग 
म ध ग म म ग र स 
धा धा किरता, धा धा किरता, धा धा किरता
चरन धरन धरत पग परत नहीं परन 
झांझर झनके छननन नननन 
ना धिरन धिन तनुम 
नननन तनननन
ना धिम तनन दिर्ग तानुम 
ता ना देरे ना धिम 
तानाना दिर्ग ता 
नुम ता देरे ना धिन 
तानाना धित ता 

ना दिर्ग तुम्र ध ध
धिम तानानानानना, धिम तानानानानना, धिम तानानानानना  
धिरधिर तुम तानानाना, धिरधिर तुम तानानाना, धिरधिर तुम तानानाना 
ना धिर धिर धीर, तुम धिर धिर धिर  
ना धिर धिर धीर, तुम धिर धिर धिर  
धित तुम, धित तुम, धित तुम, धित तुम
धि तुम तो, धि तुम तो, धि तुम तो, धि तुम तो

धा गिर्त त तुम त क्रांधा
धा गिर्त त तुम त क्रांधा 
धा गिर्त त तुम त क्रांधा 

धिम तानाना धित त तानुम 
तान्ना देरे ना धिम
तानाना धित त तानुम 
तान्ना देरे ना धिम 
तानाना धित त तानुम 
तान्ना देरे ना धिम 
तानाना धित त ता
नुम ता धेरे ना धिम
तानाना धित त ता
नुम ता धेरे ना धिम 
तानाना धित त ता
धित त ता
धित त ता


Movie/Album: दिल ही तो है (1963)
Music By: रोशन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मन्ना डे