आंख और जुबान
मनुष्य जीवन में बदलाव एक नया पण लता है और सुना भी है परिवर्तन संसार का नियम है
इस लिए जब भी कोई गड़बड़ी नज़र कही भी नज़र आये तो परिवर्तन एक मात्र मंत्र है उसका उपयोग करे
आईये एक नज़र संसार पर डाले आज मनुष्य जाती में दो पुरानी बुराईया दिखाई देती है
एक ताने मरने की याने किसी की भी कमी देख उसको डाटना या कडवे बोल बोलना
दूसरा आंख दिखाना याने किसी के प्रति बुरी नज़र या फिर किसी की कामयाबी पर जलना
पुरुष और महिला दोनों में ये देखा गया है ...." एक संत कहते है पुरुष आंख दिखाना और महिलाए ताने मरना
छोड़ दे तो जीवन और समाज के आधे -संघर्ष खत्म हो जायेंगे ."
अस्त्र -शास्त्र से अब तक जितने लोग नहीं मरे होंगे उससे भी अधिक लोग ताने और आंख दिखने से मर चुके है
अगर हम ऊपर की बातो से सहमत है तो आईये एक छोटा सा परिवर्तन करते है
बस , अपनी आंख और जुबान को संभाल ले, सब कुछ संभल जायेंगा आंख और जुबान बहुत ही नाजुक है इस लिए इनका उपयोग संभल कर करना है क्यू की सारा गड़बड़ इन्ही से सुरु हुवा है इस लिए अब इन्ही को टिक से चलाना है तब सब कुछ टिक हो सकता है
No comments:
Post a Comment