Tuesday, March 5, 2013

Golden festival at Delhi

देल्ही का गोल्डन फेस्टिवल सेलिब्रेशन सुरु हो गया है २ मार्च १३  से १० मार्च १३ तक . देल्ही का ये गोल्डन फेस्टिवल मिनी कुम्भ मेल है जिसमे आप शिव से निकलते गंगा का दृश और गंगा नहाते हुवे कुछ भक्त और आगे एक पारवती देवी की मंदिर है जिसका आप दर्शन कर सकते है और बड़े स्क्रीन पर फ्लिम देख सकते है









और  १२ ज्योथिलिंगम का दर्शन भी कर सकते है और बहुत ही सुंदर प्लेनेटोरियम का स्टॉल है जहा आप आकाश तारामंडल और ग्रह का दर्शन भी कर सकते है और साथ ही विबिन स्टॉल लगे है जहा अलग अलग ज्ञान बिंदु पर विशेष प्रदर्शन और समझ दिया जा रहा है जैसे की इश्वर एक है ,पूज्य और पुजारी ,परियावारण शुरक्षा , पतित पवन कौन ,राजयोग ....और साथ में राजयोग शिबिर जिस से आप को मन की शक्ति और ताजगी मिल सके और विशाल सभा का आयोजन भी है जिस में विशेष वक्ता के द्वारा ज्ञान का भंडार दिया जाता है और वो भी अलग अलग विषय पर और पूरा पंडाल बहुत ही सुंदर सजाया गया है ......तो भाई आप बस पढ़ते रहेंगे या जाने की तयारी भी करेंगे ये तो आप पर है पर मेरा काम तो सिरिफ बताना था ........

No comments:

Post a Comment