Wednesday, March 6, 2013

Krishi Milet Bazara Mela At Sirohi







नमस्कार  किशन भाई बहनों  जिल्ला सिरोही में ५ मार्च को किशानो का काश आकर्षण मिलेट (बाजारा ) मेला
आयोजन सिरोही कृषि के द्वारा किया गया था जो की अपने आप में अनोखा रहा ...जिस में किशानो को बाजारा  का महत्व बताया गया और बाजारा  एक विशेष खाद्य पदार्थ है जो हमारी सवास्थ की रक्षा करता है डायबिटिक या शुगर पेसंट को आराम देता है और इस को विबिन रूप से खाने के उपयोग में लिया जाता है आज मार्किट में बाजारा  के बिस्कुट भी मिल रहे है बाजारा  का रोटी बना सकते है किचड़ी बना सकते है लड्डू बना सकते है ..जो चाहे आप बना कर इस का उपयोग अच्छे सेहत के लिए कर सकते है ....सुंदर सेहत का राज है बाजारा  .....मेला का मुक्य आकर्षण बाजारा  के वेंजन रहा जो किशान भाई बहनों के बीच एक परतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिस में किशनोने  बहुत ही उमंग से  हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाया जिस के लिए उन्हें विशेष इनाम भी दिए गए .......साथ ही साथ नए टेकनिकी की जानकारी किशानो को दी गयी और विशेष किशान महानुबवो से भी अनुभवों का लाभ दिया गया जो की आपने आप में एक सराहनीय कदम है दुसरे किशान भाई  बहनों के लिए ....और विबिन स्टाल लगे थे जो अलग अलग खेती करने और बीज उपचार  की जानकारी दे रहे थे ......और अंत में एक विशेष बात कहना चाहूँगा किशान की जीवन कहानी पर  (SDM)
महोदय ने प्राकश डाला  की कब तक किशान मार्किट के दलालों से जुजता रहेगा आज किशान पूरा साल मेहनत करता है और भाव उसको वाही मिलता है जो दस साल पहले मिला था उसके घर में या जीवन शैली में कोई परिवतन नहीं हुवा है वो हमारा अन्न दाता  होकर भी कर्ज में डूबा है  उसे अपने हक के लिए भी यहाँ वहा भागना होता है जब की किशान का पैदा किया आनाज को बाज़ार में बेचकर लोग आलीशान ज़िन्दगी जी रहे है उनके पास सब कुछ है और किशान के पास कुछ भी नहीं  ऐसा क्यू ? इस पर हम सब को सोचना है और काश कृषि अधिकारी सोचे की इसका निधन क्या है और कैसे हो सकता है ..धन्यवाद ... ये  शब्द  सब के दिलो को छु गया और पूरी सभा तालियों की आवाज़ से गूंज उठी ......पर क्या अपने कभी इस बारे में सोचा है अगर नहीं तो एक बार सोचिये और इस पर कुछ करिए ......आपका अपना रेडियो मधुबन 90.4fm सुनते रहो मुस्कराते रहो.

No comments:

Post a Comment