होली-होली का सही अर्थ है सब भूल जा और नयी ज़िन्दगी की सुरवात कर ................
'होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं' हो या फिर 'होली खेले रघुवीरा अवध में होले खेले रघुवीरा' या फिर और कोई गाना हो, होली के सीजन में सभी गानों को सुनना अच्छा लगता है। अगर आपका होली से संबंधित और भी गानें सुनने का मूड हैं तो 'होली सांग' ऐप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। होली आयी रे कान्हा, आज ब्रज में होली और सात रंग में होली समेत इसमें होली के कई गानें दिए हैं। होली से संबंधित इन सभी ऐप्लीकेशन को गूगल प्ले से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment