" पूजा और भरोसा "
लक्ष्मी पूजा के काबिल तो है लेकिन भरोसे के काबिल कतई नहीं है
लक्ष्मी की पूजा तो करना मगर लक्ष्मी पर भरोसा मत करना
और भगवान की पूजा भले ही मत करना लेकिन भगवान पर भरोसा हर हाल में रखना
दुनिया में भरोसे के काबिल सिर्फ भगवान ही है
लक्ष्मी का क्या भरोसा ? व़ह तो चंचला है
आज यहाँ और कल वह़ा
जिस-जिस ने भी इस पर भरोसा किया
आखिर में वह रोया है
No comments:
Post a Comment