पसीना बहाना सीखिए
पसीना बहाना सीखिए
बिना पसीना बहाए जो हासिल होता है , वह पाप की कमाई है
मेहनत बिगर मत खाइए वो पाप की कमाई है
क्यू की इस में पसीना नहीं बहाना पड़ता लेकिन
हम बड़े चतुर लोग है , आज हमने प्याज खाना तो छोड़ दिया लेकिन ब्याज खाना जरी है
ऐसे पैसे कोई काम का नहीं है
पसीने की रोटी खाइए पाप की कमाई से आप
पत्नी को सोने का कंगन तो पहना सकते है
मगर यह भी संभव है कि इसके लिए आपको लोहे
की हथकड़िय पहननी पड़ जाए .
इस लिए एक बार विचार कर अपने को टटोलिये और
देखिये कही कुछ गड़बड़ तो नहीं है
थोडा पसीना जरुर बहाइए
मन और तन को सुकुन मिलेंगा ..
No comments:
Post a Comment