क्रोध का रूप
क्रोध का अपना पूरा खानदान है क्रोध का परिवार बहुत अरूप है वो दिखाई नहीं देता पर सब मालूम हो
जाता है इस के लिए समझ चाहिए ... अब देखिये ...
क्रोध की एक लाड़ली बहन है- जिद ..वह हमेशा क्रोध के साथ-साथ रहती है .
क्रोध की पत्नी है -हिंसा ..वह छिपी रहती है
लेकिन कभी -कभी आवाज़ सुनकर के बाहर आ जाती है
क्रोध के बड़े भाई का नाम है - अहंकार और ..
क्रोध का बाप भी है , जिससे वह डरता है उसका नाम है - भय
निंदा और चुगली क्रोध की बेटियाँ है .....
एक मुह के पास रहेगी तो दूसरी कान के पास और
वैर बेटा है .. ईर्ष्य इस खानदान की नकचढ़ी बहु है ...
इस परिवार में पोता है घृणा ....
घृणा हमेशा नाक के पास रहती है नाक - भो सिकोड़ना काम है इसका
और अपेक्षा क्रोध की माँ है…
No comments:
Post a Comment