Sunday, April 7, 2013

समय अनमोल है

समय अनमोल है 

 
 

जिंदगी में एक साल का क्या महत्व है ? इस वर्ष फैल हुए विधार्थी से पूछिए . और अगर एक महीने का महत्व 
जानना  है तो एक माँ से पूछिए जिसने अठ महीने में बच्चे को जन्म दिया है .सात दिन का महत्व जानना है तो किसी साप्ताहिक -पत्र के सम्पादक से मिलिए और एक दिन की बात करे तो दिहाड़ी -मजदूर ही बता सकता है जिसे आज मजदूरी नहीं मिली है और अगर एक घंटे की बात करे तो इस के लिए सिकंदर से पूछिए जिसने आधा राज्य देकर एक घंटे मौत को टालने का आग्रह किया था और एक मिनिट की बात के लिए तो उस भाग्यशाली से पूछिए,जो वर्ल्ड- ट्रेड-सेंटर की इमारत गिराने से टिक एक मिनिट पहले ही बहार सुरक्षित निकला है।अब एक सेकंड तो एक सेकंड का महत्व उस धावक से पूछिए जो इसी एक सेकंड के वजह से स्वर्ण -पदक पाते -पाते रजत -पदक पर रह गया है ...

No comments:

Post a Comment