Wednesday, September 11, 2013

" आप इतना खुश रहो "

" आप इतना खुश रहो "

 

आप इतना खुश रहो जैसे इस फोटो मे
खुशी को दर्शाया है

आपकी खुशी इतनी हो  की जो भी
आप से मिले वो खुश हो जय
और आपकी खुशी नीले आसमान तक जा मिले

आप इतना खुश रहो जैसे इस फोटो मे
खुशी को दर्शाया है

कल रात एक सपना देखा
आपकी आँखो मे नया दुनिया देखा
जहा खुशी आपके चहरे पर थी
आपके आस पास जो भी लोग थे
वो सब रस करते नज़र आए

आप इतना खुश रहो जैसे इस फोटो मे
खुशी को दर्शाया है

एक बात मै  और कहना चाहूँगा
एक बार फोटो को ध्यान से देखना
खुशी उन्हे ही मिलती है
जिनके पाव धरती से उपर हो और
आसमान को छूने  की तम्मना दिल मे हो

आप इतना खुश रहो जैसे इस फोटो मे
खुशी को दर्शाया है

No comments:

Post a Comment