आत्मा अभिमानी बनो
शान्ति और स्वछता का वातावरण निर्माण करो
आज आत्मा अभिमानी बनो
एक संकल्प करो
मैं आत्मा हूँ
इस हूनर को अपनावो
ये दुसरो को मदत करेगा उनकी
दिव्यता को निखारने में
और आपको ख़ुशी देगा
आत्मा अभिमानी बनना
ये एक कला है
इस कला को विकशित करो…
ये एक सहज विधी है
परमात्मा प्यार पाने का
खुश रहो ख़ुशी बाटो
ओम शान्ति
No comments:
Post a Comment